इंदौर: आईडीए द्वारा खजराना फ्लाईओवर ब्रिज की दूसरी भुजा से भी यातायात शुरू हो गया. आईडीए ने बिना किसी औपचारिक कार्यक्रम के 1.5 लाख वाहन चालकों के सफर को आसान कर दिया.15 अक्टूबर को आईडीए ने फूटी कोठी चौराहे के फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण समारोह आयोजित किया था. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आईडीए द्वारा निर्मित एक साथ चार फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया था.
इनमें फूटी कोठी और भंवर कुआ चौराहे के फ्लाईओवर ब्रिज पूरे बन चुके थे. उक्त दोनों फ्लाईओवर ब्रिज पर पूरा यातायात शुरू हो गया. जबकि खजराना फ्लाईओवर ब्रिज पर एक भुजा ही बनकर तैयार हुई थी. एक सादे समारोह में खजराना गणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने आज से दूसरी भुजा पर फीता काट कर औपचारिक रूप से यातायात शुरू कर दिया. आईडीए ने दावा किया था कि दूसरी भुजा से इसी वर्ष के अंत में यातायात शुरू कर दिया जाएगा.
राहत मिलेगी
दूसरी भुजा पर यातायात शुरू करने से लगभग 1.5 लाख वाहन चालकों को राहत मिलेगी. इसके साथ ही इस चौराहे पर यातायात संभालने में लगे यातायात पुलिस के कर्मियों को भी राहत मिलेगी. अब जल्द ही आईडीए द्वारा लव कुश चौराहे के फ्लाईओवर की दूसरी भुजा के काम को पूरा किया जा रहा है, ताकि सुपर कॉरीडोर से आने वाला ट्रैफिक बिना रुके एमआर 10 की तरह निकल सके