भोपाल, 10 अक्टूबर. गौतम नगर स्थित एक मकान का ताला खोलकर चोर नकदी और जेवरात समेत करीब 70 हजार का सामान चोरी कर ले गए. घटना रात करीब दो बजे की बताई गई है. वक्त मकान मालिक ताला लगाकर पौन घंटे के लिए बाहर चला गया था. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मुबारिक खां (26) शारदा नगर नारियलखेड़ा में रहता है और पोल्ट्री फार्म का काम करता है. 9 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे उसने अपने मकान में ताला लगाया और चाबी बाहर खड़ी बाइक की बैग में रख दिया. उसके बाद कार लेकर काजीकैंप चला गया. करीब पौने के बाद वापस लौटा तो गेट खुला मिला और ताला चाबी उसी बाइक के बैग में रखी मिली. अंदर जाकर पत्नी को जगाया तो उसे गेट खुलने की जानकारी नहीं थी. अलमारी चैक करने पर पता चला कि बदमाश जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की लोंग, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी चांदी के परिबंद तथा नकदी करीब 17 हजार रुपये गायब थे. चोरी गए जेवरातों के बिल भी उसी पन्नी में रखे हुए थे, जिसमें आभूषण रखे थे. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
—–
लोडिंग वाहन से 17 साडिय़ां चोरी
भोपाल, 10 अक्टूबर. कोहेफिजा इलाके में एक लोडिंग वाहन में रखी गठान से चोर 17 साडिय़ां चोरी कर ले गए. सीसीटीवी कैमरे में कचरा बीनने वाली कुछ लड़कियां वाहन से आसपास दिखाई दी हैं. अनुमान है कि उन्हीं ने उक्त माल चोरी किया होगा. पुलिस के मुताबिक ममता गुप्ता (48) सावन नगर हलालपुरा में रहती हैं और कोरियर कंपनी चलाती हैं. बीती पांच अक्टूबर की शाम करीब आठ बजे उनके लोडिंग वाहन में साडिय़ों की गठान लादी गई थी. अगली सुबह देखा तो एक गठान खुली हुई थी और साडिय़ां बिखरी थी. चेक करने पर पता चला कि गठान के अंदर से कुल 17 साडिय़ां गायब हुई हैं. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फरियादिया ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखे तो कचरा बीनने वाली कुछ संदेही लड़िकयां गाड़ी के पास दिखाई दी हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है.