ग्वालियर: छत्तीसगढ़ में शारीरिक शिक्षा एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए एलएनआईपीई ग्वालियर की तर्ज पर लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान एलएनआईपीई की ऑफ कैंपस खोले जाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्री तथा राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के द्वारा कार्यवाहक कुलपति प्रो. इंदु बोरा एवं प्रभारी कुलसचिव डॉ. संजीव यादव से मुलाकात हुई।
कुलपति के द्वारा छत्तीसगढ़ के युवा मामले एवं खेल मंत्री तथा राजस्व मंत्री को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुलाकात के दौरान खेल सचिव हिम शेखर गुप्ता, खेल निदेशक श्रीमती तनुजा सलाम, डॉ. केके साहू मौजूद रहे।