ग्वालियर: महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय ग्वालियर के स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर “राष्ट्र निर्माण में युवा कौशल की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता की और प्रथम पुरस्कार श्रध्दा शर्मा, द्वितीय पुरस्कार आशुतोष त्रिवेदी एवं तृतीय पुरस्कार अनुदिश राजपूत को मिला।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुरूषोत्तम गौतम ने विजेयता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ श्रद्धा सक्सेना, डॉ पदमा शर्मा एवं डॉ ज्योत्सना राजपूत मौजूद रहीं।कार्यक्रम का संचालन डॉ रवि शंकर पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ ए.के. मांडिल ने विद्यार्थियों को प्रकोष्ठ की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।