एक दूसरे को बचाने के फेर में डूबी तीन बच्चियां

चोरल नदी में संजा विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

खरगोन: सर्वपितृ अमावस्या पर जिले के बड़वाह जनपद चोरल नदी में तीन बालिकाओं की डूबने से मौत का हृदय विदारक मामला सामने आया है। जिसने भी इस हादसे के बारे में सुना रुंह कांप कई। बालिकाएं नदी पर 16 दिन तक दीवार पर संजा माता के रुप में उकेरी गई आकृतियों को विसर्जित करने गई थी। मृतकों में दो सगी बहनें है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक दूसरे को बचाने के फेर में तीनों बालिकाएं डूब गई, उनके साथ गई एक अन्य बालिका सुरक्षित बच गई, उसी ने परिवार को सूचना दी। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया कि घटना बलवाड़ा थाना क्षेत्र के कुडिंया गांव में घटी। यहां चार बच्चियां आज चोरल नदी में संजा माता का विसर्जन करने गई थीं। इस दौरान पैर फिसलने से नदी में एक बच्ची डूबने लगी। उसी को बचाने के लिए बाकी बच्चियां भी पानी में उतर गईं। हादसे में 10 साल की आशिंका पिता मनोज और 12 वर्षीय मीनाक्षी सगी बहन हैं, इसके अलावा 14 साल की बच्ची करिश्मा पिता विनोद की चोरल नदी में डूबने से मौत हो गई। एक बच्ची को मौके पर ग्रामीणों ने बचा लिया था। तीनों बच्चियों के शवों को बड़वाह अस्पताल लाया गया। पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

Next Post

मां शक्ति की आराधना को आतुर भक्त,सजे पंडाल

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खंडवा: बड़ी प्रतिमाओं के साथ धार्मिक प्रसंग पर आधारित आकर्षक झांकियां भी इस बार सजेंगी। आज से नौ दिनों तक माता मंदिरों में मां शक्ति की अराधना का पर्व नवरात्रि उत्सव प्रारंभ होने जा रहा है। शहर […]

You May Like