कार पलटने से एक की मौत, एक दर्जन घायल

ग्वालियर। दर्शन कर वापस घर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई और करीब एक दर्जन के लगभग यात्री घायल हो गए। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के झांसी हाइवे स्थित बालाजी ढाबा के पास आज बुधवार की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकला। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। जबकि करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराकर मृतक का शव पीएम हाउस भेज दिया है।

भिण्ड निवासी तीन परिवार दो दिन पहले बागेश्वर धाम पर होली मनाने के लिए गए थे। कार से तीनों परिवार वापस आ रहे थे और अभी वह महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित झांसी वायपास पर बालाजी ढाबा के पास पहुंचे ही थे कि तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई और पहले डिवाइडर से टकराई, चालक ने कार को नियंत्रण करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका और कार सड़क किनारे गड्ढ़े में जाकर पलट गई। कार के पलटते ही उसमें सवार यात्रि फंस कर रह गए, क्योंकि कार के पहिए ऊपर थे और छत नीचे थी, जिससे उसमें सवार यात्रि भी उल्टे हो गए थे और पैर फंसने के कारण निकलने में असमर्थ थे। उनकी चींख सुनकर वहां से गुजर रहे वाहन चालक रूके और बचाव में जुट गए, लेकिन कार उल्टी होने के कारण घायलों को निकालने में असमर्थ रहे तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और बचाव में जुट गए। करीब आधा घंटे की मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला। हादसे में कार सवार अशोक श्रीवास, दिनेश सिंह तोमर, मीना तोमर, रीना शर्मा, किशन स्वरूप शर्मा, प्रवीण शर्मा, ऋषिकेश शर्मा, जय प्रकाश श्रीवास तथा दो अन्य घायल हुए। वहीं कार में सवार हर्षित 14 साल की मौत हो गई। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंसों की मदद से उपचार के लिए भिजवाकर मृतक का शव पीएम हाउस पहुंचा दिया है।

Next Post

चचेरे भाई ने नाबालिग को बनाया हवस का शिकार

Wed Mar 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email -2 दिन बाद घर छोड़कर गया तो पता चली घटना उज्जैन। नाबालिग को घूमाने का बोलकर अपने घर ले गये चचेरे भाई ने उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया, यहीं नहीं धमकी दी कि अगर किसी […]

You May Like