वारदात से रसल चौक में मची भगदड़
जबलपुर। ओमती थाना अंतर्गत रसल चौक स्थित होटल में शनिवार शाम पार्टी मनाने रहे युवाओं के गुट भिड़ गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर दी जिसके बाद दोनों गुट बाहर आ गये। दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में जुटे और मारपीट करने के बाद फायरिंग कर दी। अचानक हुए फायर से अफरा-तफरी एवं भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई है।
डांस करते समय लगा धक्का
जानकारी के मुताबिक रसल चौक स्थित डॉ बाराट रोड बिग बिग होटल में शनिवार को एक आयोजन के दौरान युवाओं की टोली डांस कर रही थी तभी डांस करते समय धक्का लगने की बात पर दोस्तों के बीच में विवाद हुआ। इसके बाद सभी बाहर आ गये।
बाइकों से पहुंची युवाओं की टोली
दोनों पक्षों के लोगों ने होटल के बाहर आने के बाद अपने साथियों को फोन लगाकर बुलाया। शाम 5:30 बजे होटल के बाहर अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते वहां दर्जनों मोटरसाइकिल पर सवार युवाओं की टोली बढ़ी संख्या में पहुंच गई। जिसके बाद विवाद बढ़ गया। मारपीट के बाद फायरिंग हुई।
पुलिस ने खंगाले फुटेज
टकराव के बाद दो गुट के लोग फरार हो गये, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू की। साथ ही सीसीटीव्ही फुटेज भी खंगाले।
इनका कहना है
होटल में आयोजन के दौरान दोस्तों के बीच में विवाद हुआ जो निपट गया था, इसके बाद होटल के बाहर भी झगड़ा हुआ। गोली चलने की सूचना मिली, पुलिस ने जांच शुरू की है, अब तक गोली चलने के सबूत नहीं मिले हैं, मामले की विस्तृत जांच जारी है।
पंकज मिश्रा, सीएसपी, ओमती