बागसेवनिया में पिस्टल अड़ाकर हुई लूट का हुआ खुलासा
मददगार मां, भाई, बहन, जीजा और दोस्त भी बने आरोपी
भोपाल, 18 अगस्त. बागसेवनिया इलाके में ज्वैलर्स को कट्टा अड़ाकर हुई लूटपाट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस वारदात को एक अग्निवीर सैनिक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में मदद करने वाले दूसरे आरोपी की मां, भाई, बहन, जीजा और दोस्त को भी आरोपी बनाया है. जोन-2 के 9 थानों से विशेषज्ञ पुलिसकर्मियों की चार अलग-अलग टीमें बनाई गई थी. इन टीमों ने बीस किलोमीटर के दायरे में लगे करीब 400 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से 50 लाख रुपए का माल बरामद होने का दावा किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने अपने महंगे शौक पूरे करने और घर का कर्ज चुकाने के लिए घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि रचना नगर निवासी मनोज चौहान बागसेवनिया स्थित सीतामणी काम्पलेक्स में एसएस ज्वैलर्स के नाम से ज्वैलरी की दुकान चलाते हैं. बीती 13 अगस्त की रात करीब दस बजे वह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे, तभी मास्क और हेलमेट पहने दो लड़के दुकान में घुस गए. एक लड़के ने पिस्टल और दूसरे ने धारदार हथियार निकालकर डराया. झूमाझटकी के दौरान उनके हाथ में चोट लगी. इस बीच दोनों बदमाश काउंटर में रखे करीब 35 हजार रुपये नकद और तिजोरी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एक झोले में भर लिए. उसके बाद दोनों बदमाश दुकान से भाग निकले. मामले की गंभीरता को देखते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई थी. सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के बाद पुलिस ने भारतीय सेना के ट्रेनी अग्निवीर मोहित सिंह बघेल और उसके साथी आकाश राय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकर लिया. पूछताछ के बाद घटना में सहयोग करने वाले विकास राय, मोनिका राय, अमित राय, गायत्री राय और अभय मिश्रा को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से लूटा गया माल बरामद कर लिया गया है.
आरोपियों के नाम और उनकी भूमिका
1- आकाश राय मंडीदीप स्थित एक निजी कंपनी में काम करता है. वह लूट का मुख्य आरोपी है. 2- मोहित सिंह बघेल भारतीय सेना में अग्निवीर है और फतेहगढ़, पठानकोट में ट्रैनिंग कर रहा था. छुट्टी पर आने के बाद लूट की योजना बनाई. 3- विकास राय मुख्य आरोपी आकाश का भाई है. वह प्रायवेट काम करता है और घटना के लिए अपनी बाइक दी थी. 4- मोनिका राय मुख्य आरोपी की बहन है और ब्यूटी पार्लर चलाती है. उसने लूटा गया माल अपने पास रखा था. 5- अमित राय मुख्य आरोपी आकाश का जीजा है. वह एक गैस कंपनी में सुपरवाइजर है. उसने माल छिपाने में मदद की थी. 6- गायत्री राय मुख्य आरोपी की मां है. उसने लूटे गए माल को छिपाकर अपने पास रखा था. 7- अभय मिश्रा रीवा का रहने वाला है और सीमेंट कंपनी में नौकरी करता है. उसने मोहित सिंह को पिस्टल उपलब्ध कराई थी. 0