पेरिस जाने वाले भारतीय एथलीटों को आईओए ने दी औपचारिक विदाई

नई दिल्ली, (वार्ता) पेरिस ओलंपिक में भारत करीब 120 एथलीटों का दल भेजेगा जिसमें पुरुष भाला फेंक में गत चैंपियन नीरज चोपड़ा के नेतृत्व वाली एक एथलेटिक्स टीम, 21 सदस्यीय शूटिंग टीम और 16 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम शामिल है।

ओलंपिक के लिए जाने वाले भारतीय एथलीट रविवार को यहां एक होटल में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा आयोजित एक औपचारिक विदाई समारोह में अपनी संभावनाओं को लेकर काफ़ी उत्साहित दिखे।

केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अलावा भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष एवं राज्य सभा सदस्य पीटी उषा ने भारतीय टीम की तीन किटों का आज अनावरण किया। आत्मविश्वास से भरे एथलीटों ने रैंप-वॉक के दौरान जेएसडब्ल्यू इंस्पायर द्वारा डिजाइन की गई प्लेइंग किट, तरुण तहिलियानी के स्वामित्व वाली टासवा द्वारा डिजाइन की गई औपचारिक पोशाक और पूमा द्वारा परफॉर्मेंस शू और ट्रैवल गियर सहित किट का प्रदर्शन किया गया।

पीटी उषा ने कहा कि उन्होंने एक एथलीट के रूप में अपने अनुभव का उपयोग यह सुनिश्चित करने में किया है कि भारत के एथलीटों को पेरिस 2024 में खेल विज्ञान समर्थन की कमी नहीं होगी। उन्होने कहा “हमने अपने एथलीटों का समर्थन करने के लिए जिससे वह पेरिस में अपने चरम पर प्रदर्शन करें उसके लिए एक बहुत ही एथलीट-केंद्रित योजना तैयार की है। हमने डॉ. दिनशॉ पारदीवाला के नेतृत्व में एक मजबूत टीम इकट्ठी की है। इसमें खेल चिकित्सा विशेषज्ञ, कल्याण विशेषज्ञ, पोषण विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट और एक नींद वैज्ञानिक शामिल हैं। पहली बार, आईओए एथलीटों और कोचिंग और सहायक स्टाफ को भागीदारी भत्ता भी देगा। मुझे विश्वास है कि भारत किसी भी ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके पेरिस से वापस आएगा।”

डॉ. मंडाविया ने कहा कि सभी भारतीयों ने देश के एथलीटों की कड़ी मेहनत, समर्पण और अटूट भावना का जश्न मनाया, जिन्होंने सबसे बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान अर्जित किया है। उन्होंने कहा, “ यह कार्यक्रम सिर्फ जर्सी और औपचारिक पोशाक के अनावरण के बारे में नहीं है, बल्कि उन अरबों भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं का प्रतीक है जो एथलीटों के पीछे एकजुट हैं।”

उन्होने कहा “मुझे विश्वास है कि यह दल खेलों में भारत के विकास पथ को बनाए रखेगा। हमने रियो 2016 में दो पदकों से बढ़कर टोक्यो 2020 में सात पदक हासिल किए, क्योंकि भारत 67वें से 48वें स्थान पर पहुंच गया, जिसमें मुख्य रूप से नीरज चोपड़ा के भाला फेंक स्वर्ण पदक से मदद मिली। मुझे उम्मीद है कि हमारे एथलीट इस बार हमें पदक तालिका में और भी ऊपर ले जाएंगे।”

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह उनके मंत्रालय के लिए गर्व की बात है कि वह भारत के ओलंपिक खेल का समर्थन कर सकता है। मुझे इस बात की भी खुशी है कि हमारे कई पब्लिक सेक्टर कारपोरेशन कई खिलाड़ियों को रोजगार देते हैं, जिनमें पेरिस जाने वाले ओलंपियन भी शामिल हैं। मुझे विश्वास है कि भारतीय टीम पेरिस में यादगार प्रदर्शन करने और अच्छी संख्या में पदक लेकर वापस आने के लिए प्रेरित होगी।

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), रिलायंस फाउंडेशन, अदानी और आदित्य बिड़ला कैपिटल पेरिस ओलंपिक में टीम इंडिया के प्रमुख प्रायोजक हैं। यस बैंक बैंकिंग पार्टनर के रूप में शामिल हुआ है, जबकि ड्रीम सेट गो और हर्बल लाइफ क्रमशः आधिकारिक ट्रैवल पार्टनर और न्यूट्रिशन पार्टनर होंगे।

Next Post

अनुराग ने भी मनाया भारत के विश्व चौंपियन बनने का जश्न

Mon Jul 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हमीरपुर, (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम ने एक ऐतिहासिक क्षण में दुनिया के सामने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए टी-20 विश्व कप का ताज अपने नाम किया। इस जीत का जश्न हमीरपुर में तब और भी ख़ास बन […]

You May Like