अनुराग ने भी मनाया भारत के विश्व चौंपियन बनने का जश्न

हमीरपुर, (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम ने एक ऐतिहासिक क्षण में दुनिया के सामने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए टी-20 विश्व कप का ताज अपने नाम किया। इस जीत का जश्न हमीरपुर में तब और भी ख़ास बन गया जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता और समर्थक अपने नेता तथा पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के साथ इस ऐतिहासिक विजय का उत्सव मना रहे थे।

मैच की अंतिम गेंद के साथ जैसे ही भारतीय टीम ने जीत दर्ज की, श्री अनुराग सिंह ठाकुर, जो पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के लिए मौजूद थे, ने पूरे उत्साह के साथ भारत माता की जय के नारों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। उनके साथ मौजूद एचपीसीए के पूर्व सचिव और पार्टी के प्रदेश सचिव सुमित शर्मा, पार्टी प्रवक्ता एवं विधायक रणजीत शर्मा, रणधीर शर्मा, त्रिलोक जमवाल, दिलीप ठाकुर, इंद्र दत्त लखनपाल, लोकेंद्र और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य तेज प्रकाश चोपड़ा ने भी अपनी खुशी का इज़हार किया।

श्री शर्मा ने इस अवसर पर अनुराग सिंह ठाकुर को बधाई देते हुए कहा, ‘‘श्री अनुराग ठाकुर ने बीसीसीआई के अंडर-19 सिलेक्टर कमेटी के अध्यक्ष रहते हुए रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को पहचान दिलाई और उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका दिया। श्री ठाकुर ने बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी भारतीय टीम में खेलने का मौका दिया। आज, जब भारत ने 17 वर्षों बाद विश्व कप जीता है, तो इन सभी खिलाड़ियों का योगदान और श्री ठाकुर का नेतृत्व दोनों ही इस जीत के प्रमुख आधार रहे हैं।’’

तेज प्रकाश ने भी श्री ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘धर्मशाला में एचपीसीए का बेमिसाल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के साथ-साथ राज्य के पांच अन्य जिलों में भी क्रिकेट खेल मैदान विकसित कर श्री ठाकुर ने राज्य में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने न केवल राजनीति में बल्कि खेल प्रशासन में भी अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है।’’

श्री ठाकुर ने भारतीय क्रिकेट टीम की इस बड़ी जीत पर बीसीसीआई के प्रेसिडेंट रोजर विन्नी, सेक्रेटरी जय शाह, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल, और अन्य सभी बीसीसीआई अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सभी के प्रबंधन में बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना लोहा पूरे विश्व में मनवाया है। उन्होंने बीसीसीआई के कोच राहुल द्रविड़, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को भी विश्व चौंपियन बनने पर बधाई दी।

इस जीत का जश्न केवल भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए ही नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण है। श्री ठाकुर और उनकी टीम ने जिस प्रकार से भारतीय क्रिकेट को विश्व स्तर पर एक पहचान दिलाने में योगदान दिया है, वह निस्संदेह सराहनीय है। भारतीय टीम की इस अद्वितीय उपलब्धि का श्रेय उन सभी खिलाड़ियों को जाता है जिन्होंने अपने कौशल और मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है।

Next Post

उत्तर प्रदेश बना 41 वीं नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता का चैम्पियन

Mon Jul 1 , 2024
लखनऊ (वार्ता) उत्तर प्रदेश ने 41वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का खिताब रविवार को अपने नाम किया वहीं पश्चिम बंगाल उपविजेता रहा। ताइक्वांडो (खेरोगी) प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने 13 गोल्ड, 15 सिल्वर, 16 ब्रॉन्ज़ के साथ चैंपियनशिप ट्राफी उठाई। दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल ने 11 गोल्ड, 7 सिल्वर और […]

You May Like