अश्लील वीडियो अपलोड की धमकी देकर दोस्तों से कराया गंदा काम

ग्वालियर: पहले मीठी मीठी बातों में लेकर दोस्ती करना और फिर शारीरिक संबंध बनाना और फिर अपनी ही प्रेमिका को अपने दोस्तों के साथ भी संबंध बनाने के लिए मजबूर करना और यदि वह नहीं माने तो उसे यह गंदा काम करने के लिए उसके अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देना। यह सब कुछ हुआ है ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में रहने वाली एक बीए की छात्रा के साथ।अब दोस्ती में धोखा खाई छात्रा की भी मजबूरी रही कि उसके साथ नए नए लड़के गंदा काम करते रहे और वह मुंह नहीं खोल सकी लेकिन जब इन्तहा हो गई तो परेशान होकर छात्रा पुलिस के पास पहुंच गई।

दरअसल 21 साल की छात्रा के घर उसकी सहेली आया करती थी। मार्च में छात्रा अपनी सहेली के घर गई थी। सहेली के रिश्तेदार से भी उसकी दोस्ती थी। छात्रा तो घर पर नहीं मिली, सिद्धार्थ घर पर था। वह छात्रा को कमरे में ले गया। यहां उसके साथ गलत हरकत करने लगा। जब छात्रा ने रोका तो उसके भाई की हत्या की धमकी देकर दुष्कर्म किया। इसी बीच छात्रा के वीडियो भी बना लिए। फिर सिद्धार्थ ने अपने दोस्त राजा से मुलाकात कराई। राजा ने भी धमकाकर उसका शोषण किया। इतना ही नहीं इनके तीसरे दोस्त दीपक पचौरी ने भी छात्रा के साथ गलत काम किया। तीनों छात्रा को छह महीने से प्रताड़ित कर रहे थे। छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर बदनाम करने की धमकी देते थे।
छात्रा से करीब 20 हजार रुपये भी इन लोगों ने ब्लैकमेल कर के लिए। इसके बाद और रुपयों की मांग लगातार करते रहें। छात्रा जब गर्भवती हो गई तो गर्भपात कराने के लिए इस धोखेबाज दोस्त ने उसको गर्भपात भी कराया। आरोपिओं से परेशान छात्रा जब थाने पहुंची तो मुरार थाने का स्टाफ सुबह से रात तक एफआईआर टालता रहा। आधी रात के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर उसकी शिकायत पर रिपोर्ट लिखी गई।निरंजन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर ने बताया कि घटना के बारे में जाँच की जा रही है।

Next Post

आदिवासी समाज के दंगल का आयोजन

Mon Aug 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: शहर में गोंड गोंडिया आदिवासी समाज के द्वारा जय शंकर रमली विशाल अखाड़ा एवं गोंड गोडिया आदिवासी समाज के दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजक उस्ताद लालचंद पहलवान एवम अध्यक्ष संतोष गौड़ रहेंल, यह अखाड़ा […]

You May Like