आपसी खींचतान की वजह से पीसीसी के गठन में देरी

7सियासत

प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की आपसी खींचतान और मतभेदों के चलते पीसीसी का गठन नहीं हो पा रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को पद संभाले 9 महीने के लगभग हो गए हैं लेकिन वह संगठन की नियुक्तियों के मामले में कुछ नहीं कर पाए हैं. इंदौर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष और ग्रामीण अध्यक्ष की स्थिति के बारे में असमंजस है

प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी राजीव सिंह का कहना है कि शहर कांग्रेस और ग्रामीण अध्यक्ष के पद पर फिलहाल कोई नहीं है जबकि शहर कांग्रेस अध्यक्ष सरदार सुरजीत सिंह चड्ढा और ग्रामीण जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव खुद को अपने पदों पर मानकर काम कर रहे हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश कांग्रेस की नई टीम का गठन लगातार टलता जा रहा है. इसमें शामिल किए जाने वाले नेताओं के नाम के प्रस्ताव को ही अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. हालांकि, यह तय कर लिया गया है कि कार्यकारिणी पहले की तरह जंबो नहीं बल्कि संतुलित होगी. सूत्रों का कहना है कि 100 से अधिक पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की टीम में होंगे.

इसमें सभी वर्ग और जिलों का प्रतिनिधित्व रहेगा. बता दें कि पिछली कार्यकारिणी में लगभग 1000 पदाधिकारी थे. अब ऐसा नहीं होगा। अगले माह प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा होगी. लोकसभा चुनाव के बाद से नई टीम के गठन को लेकर विचार-विमर्श चल रहा है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार जीतू पटवारी लगभग 80 नामों की सूची केंद्रीय संगठन को भेज चुके हैं और प्रारंभिक चर्चा में सहमति भी बन चुकी है, लेकिन वरिष्ठ नेताओं से सामंजस्य बनाते हुए कुछ और नाम प्रस्तावित किए जा रहे हैं. प्रयास यह किया जा रहा है कि कार्यकारिणी में 50 प्रतिशत नए चेहरों को स्थान मिले और महिलाओं का उचित प्रतिनिधित्व भी रहे. सूत्रों का कहना है कि जीतू पटवारी भले ही अपने स्तर पर कार्यकारिणी गठन की कवायद कर रहे हो लेकिन उन्हें प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का साथ नहीं मिल रहा है. यही वजह है कि पीसीसी का गठन लगातार टलते जा रहा है.

Next Post

पान मसाला चुराने वाले पांच गिरफ्तार

Thu Aug 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गढ़ा-विजय नगर थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा जबलपुर:गढ़ा एवं विजय नगर थाना क्षेत्र में पान मसाला दुकानों मेें चोरियों की वारदातों को अंजाम देने वाले पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है […]

You May Like