भोपाल की स्नेहा का माइंड कैफे, पीएम मोदी ने की तारीफ 

– दिल्ली के स्टार्टअप महाकुंभ में मिला वुमन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 13 जुलाई. राजधानी की एक युवा स्टार्टअप बिजऩेस वुमन, स्नेहा निगम को दिल्ली के भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित एशिया के सबसे बड़े स्टार्टअप महाकुंभ में वुमन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड, 2024 से सम्मानित किया गया है. स्नेहा को यह अवार्ड उसके माइंडकैफे व्यवसाय में सफलता के लिए मिला. इस दौरान उनके स्टार्टअप के रेखांकित किए जाने वाले परिणाम ने न सिर्फ उनके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उसकी खुले मन से तारीफ भी की.

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया फस्र्ट स्टार्टअप मिशन के एक भाग के रूप में किया. उन्होंने स्नेहा निगम को फाल्गुनी शाह, नितिन कामथ सहित 6000 से अधिक लोगों की उपस्थिति में यह पुरस्कार दिया, जिसने उद्यमिता और नवाचार के प्रति उनके समर्पण और नेतृत्व को उजागर किया है.

कोशिश, मेहनत ने दी कामयाबी : स्नेहा

स्नेहा ने बताया कि एक कोशिश, ईमानदारी से की गई मेहनत और बेहतर परिणाम की ललक निश्चित तौर पर कामयाबी के रास्ते खोल ही देती है. दो साल पहले उसने शुरू किया माइंडकाफी व्यवसाय ने आज उसे राष्ट्रीय पुरस्कार देकर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है. उसमे बताया कि अपने स्टार्टअप, माइंडकैफे की शुरुआत 2022 में की, जिसने तेजी से मेंटल हेल्थ की क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाला, तब से माइंडकैफे ने अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से 10 हजार से अधिक लोगों को मेंटल हेल्थ संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद की है. इसके अलावा, माइंडकैफे ने अपने एम्प्लोई वेलबिंग प्रोग्राम्स के द्वारा टाटा स्टील, ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे और रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल्स जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं. स्नेहा के अनुसार माइंडकैफ़े की कोशिश है कि समाज को एक ख़ुशहाल जगह प्रदान करे, जहां लोग सुरक्षित महसूस कर सकें और अपने भीतर शांति का अनुभव कर सकें. उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में माइंडकैफ़े का लक्ष्य शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनी बनना है.

Next Post

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बने डीम्ड यूनिवर्सिटी एमआईटीऐस के चांसलर

Sat Jul 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 13 जुलाई. । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर स्थित डीम्ड यूनिवर्सिटी एमआईटीऐस का कुलाधिपति बनाया गया है। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने ग्वालियर के MITS को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया है। दिल्ली स्थित […]

You May Like