जबलपुर। क्राईम ब्रांच एवं खितोला पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 9 किलो 969 ग्राम गांजा जप्त किया गया है
एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत
क्राईम ब्रांच एवं खितोला पुलिस ने घेराबंदी कर शुभम पटैल 23 वर्ष एवं सूरज बर्मन 22 वर्ष दोनों निवासी ग्राम जुनवानी बरौदा थाना पनागर को पकड़ा जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर अटेची के अंदर एक बोरे में 9 किलो 969 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 2 लाख रूपये का मिला।