रिवर्स लेने के दौरान 100 फिट गहरे कुए में ट्रेक्टर सहित गिरा किसान, देर रात तक रेस्क्यू जारी

पिपलियामण्डी। खेत हकाई के दौरान किसान ट्रेक्टर सहित कुए में गिर गया। देर रात तक रेस्क्यू चला, लेकिन किसान का शव बाहर नही निकाला जा सका। जानकारी के अनुसार नाहरगढ़ थानान्तर्गत गांव टिडवास में शनिवार शाम 4 बजे करीब बंशीलाल (50) पिता भंवरलाल विश्वकर्मा खेत की हकाई कर रहा था, इसी दौरान ट्रेक्टर रिवर्स लेने के दौरान वह ट्रेक्टर सहित कुए में गिर गया। ग्रामीणों ने किसान को निकालने की कौशिश की। सूचना पर मल्हारगढ एसडीएम रविन्द्र परमार, नायब तहसीलदार अभिषेक चौरसिया, नाहरगढ़ टीआई प्रभात गोड सहित अधिकारी मौके पहंुचे व कुए में गिरे बंशीलाल को निकवाने के प्रयास किए। बताया गया कुआ गरीब 100 फिट गहरा है, कुए के पानी को खाली करने के लिए बिजली विभाग ने सात विद्युत मोटर भी लगाई है। वहीं 2 क्रेन व एक जेसीबी की मदद से ट्रेक्टर सहित कुए में गिरे बंशीलाल को निकालने के प्रयास किए जा रहे है। रात्रि 9 बजे तक रेस्क्यू जारी रहा।

Next Post

नैक द्वारा ए डबल प्लस ग्रेड देने पर राज्यपाल ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय को दी बधाई

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *कुलगुरु ने संस्थापक कुलाधिपति नाना जी देशमुख को श्रद्धा सुमन अर्पित किए *डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन ने कुलगुरु को किया सम्मानित सतना 8 दिसंबर /राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) बैंगलोर द्वारा महात्मा गांधी चित्रकूट […]

You May Like