16 लाख 40 हजार मतदाता चुनेंगे अपना सांसद

क्रिटिकल केन्द्र सहित सभी मतदान केन्द्रों पर पहरा
निष्पक्ष चुनाव के लिये पुलिस प्रशासन मुस्तैदः निर्वाचन अधिकारी
ग्वालियर: लोकसभा चुनाव के लिए रविवार को चुनावी शोरगुल थमने के बाद अब मतदान को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंमित रूप दे दिया है। निष्पक्ष चुनाव के लिये पुलिस और एसएसबी की टीमों ने क्रिटिकल केन्द्र सहित सभी मतदान केन्द्रों पर पहरा बैठा दिया है।जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रूचिका सिंह ने रविवार की शाम पत्रकारों से चर्चा करते हुये बताया कि ग्वालियर जिले में लगभग 16 लाख 40 हजार मतदाता 7 मई को होने जा रहे मतदान में अपने मत का उपयोग करेंगे। वहीं मतदान संपन्न कराने के लिए 1680 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं।

वहीं 1500 से अधिक मतदाता होने पर 21 अतिरिक्त पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 2198 ऐसे मतदाताओं से घर पर ही मतदान कराया गया है जो 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग थे। उन्होंने बताया कि जिले में 100 माडल केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं महिलाओं के भी 75 पिंक बूथ के साथ ही 6 दिव्यांग बूथ भी बनाए गये हैं। इनमें विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि 471 क्रिटिकल बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर भी है जो बेवकास्टिंग पर तीसरी आंख से नजर रख रहे है। मतदान पार्टियों को ले जाने के लिए 650 वाहनों को अधिग्रहण किया गया है। इसमें जीपीएस सिस्टम भी लगाये जा रहे हैं। इस अवसर पर 7000 पुलिसकर्मी और अधिकारी संवेदनशील केन्द्रों से लेकर सामान्य केन्द्रों पर निगाह रखेंगे।
7000 पुलिस जवान तैनात
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मतदान के लिये 7000 पुलिस बल लगाया जा रहा है। वहीं कई स्थानों पर चेकिंग के दौरान साढे 66 लाख की नगदी के अलावा सोना चांदी आदि को बरामद किया है। 35 हजार लीटर शराब को सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि 129 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया हैं। वहीं लगभग 10 हजार को बाउंडओवर किया गया है। पत्रकारवार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शियाज केएम भी मौजूद रहे।

Next Post

नदी में अठखेलियां करते चार शावक नजर आए

Mon May 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह:टाइगर रिजर्व में पहली बार बाघिन के साथ बमनेर नदी में अठखेलियां करते चार शावक नजर आए. खुले जंगल के मैदान में शावकों को प्रशिक्षित बाघिन करती हुई वीडियो वायरल हुए हैं. एन-112 टाइगर रिजर्व में बाघों […]

You May Like