इंडोनेशिया के तेल रिफाइनरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

जर्काता 27 फरवरी (वार्ता) इंडोनेशिया के मध्य जावा प्रांत के सिलाकैप रीजेंसी में स्थित तेल रिफाइनरी के एक तेल टैंक में गुरुवार को आग लग गई। गनीमत रही कि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वीडियो फुटेज में इंडोनेशिया की सरकारी तेल एवं गैस कंपनी पीटी पर्टामिना द्वारा संचालित रिफाइनरी के एक तेल टैंक से घना काला धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। प्रांतीय अग्निशमन विभाग के सचिव अदे भक्ति अरियावान ने कहा कि आग इससे पहले की घटनाओं की तरह भीषण नहीं थी।

अग्निशमन विभाग के सचिव पर शिन्हुआ को बताया, “आग पर काबू पा लिया गया है और अब इसे ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें कई घंटे लग सकते हैं।”

Next Post

सेमरिया से बढ़ौरा तक धूमधाम के साथ निकाली गई शिवजी की बारात

Thu Feb 27 , 2025
० क्षेत्र से हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा, बारातियों का किया गया स्वागत नवभारत न्यूज सेमरिया 27 फरवरी। महाशिवरात्रि के अवसर पर सेमरिया में भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात धूमधाम से निकाली गई। इस भव्य शोभायात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। यह बारात हनुमान […]

You May Like