जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा एकता कपूर का सुपरहिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड की जानीमानी फिल्मकार एकता आर कपूर का सुपरहिट शो ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ अब जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा।

भारत के सबसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में शामिल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ 20-भाग की मिनी मूवी सीरीज के रूप में जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। तीन घंटे की मिनी फिल्म हर शुक्रवार को जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगी।

निर्माता एकता कपूर ने अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा,जब हमने दो दशक पहले क्योंकि सास भी कभी बहू थी बनायी थी, तब हमने कभी नहीं सोचा था कि यह भारत की टेलीविज़न विरासत का इतना बड़ा हिस्सा बन जाएगा। तुलसी का सफर के ज़रिए हमारा उद्देश्य उस विरासत को फिर से जीना और सेलिब्रेट करना है। उन सबसे दमदार पलों को एक ऐसे फॉर्मेट में पेश करना जो आज के दर्शकों को नए नज़रिए से अनुभव करने का मौका दे। यह उन किरदारों, भावनाओं और कहानियों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने दिलों को छू लिया था।

शो में अहम भूमिका निभाने वाले रोनित रॉय ने कहा, मैं उत्साहित हूं कि जियो हॉटस्टार इस टाइमलेस स्टोरी को नए और रचनात्मक तरीके से जीवंत करने जा रहा है. लोगों के दिलों के इतने करीब की कहानी को पुराने प्रशंसकों और नए दर्शकों से जुड़ते हुए देखना अद्भुत है. मैं इसका हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

अमर उपाध्याय ने कहा, क्योंकि सास भी कभी बहू थी: तुलसी का सफर’ के जरिए उस दुनिया में वापस जाना किसी पुराने फोटो एल्बम को पलटने जैसा है यह रीक्रिएट करने के बारे में नहीं है, बल्कि उन पलों को फिर से जीने के बारे में है, जिसने इतने सारे दिलों पर छाप छोड़ी।

Next Post

आकांक्षा शर्मा ने 45 डिग्री गर्मी में बिना एसी के शूट किया गाना 'ढोलिडा ढोल नगाड़ा'

Sun May 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) अभिनेत्री आकांक्षा शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ़ सोमनाथ का गाना ‘ढोलिडा ढोल नगाड़ा’ 45 डिग्री गर्मी में बिना एसी के शूट किया है। आकांक्षा शर्मा को गरबा गाना ‘ढोलिडा ढोल […]

You May Like