जबलपुर। पूर्व बिशप पीसी सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एक और एफआईआर दर्ज की गई है। ईओडब्ल्यू ने पीसी सिंह के खिलाफ मिशनरीज की बेशकीमती जमीन बेचने को लेकर एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी कि गोरखपुर थाने अंतर्गत हाऊबाग के पास मिशनरीज की जमीन को पीसी सिंह ने कूट रचना करके बेच दिया है। इस मामले में जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने पीपी सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में धारा 420, 467 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। ईओडब्ल्यू एसपी आरडी भारद्वाज का कहना है कि इस मामले में जांच जारी हैं मामले में और भी लोगों से पूछताछ की जा रही है। ईओडब्ल्यू का कहना है कि वह इस बात के पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर इस जमीन के गोरखधंधे में पूर्व बिशप पीसी सिंह उनकी पत्नी के अलावा और कौन-कौन लोग शामिल हैं। मामले में जांच जारी है, जांच पूरी होने के बाद इसमें जल्द गिरफ्तारी भी की जा सकती है। विदित हो कि मिशनरीज की बेशकीमती जमीनों को बेचने, स्कूल की फीस में धांधली और बहुत सारी प्रॉपर्टीज को अपने निजी इस्तेमाल में लाने को लेकर पूर्व बिशप पीसी सिंह के खिलाफ कई सारे मामले दर्ज हैं। इसी मामले में पीसी सिंह कुछ महीने पहले ही जेल से जमानत पर छूट कर आया हुआ है ।
You May Like
-
7 months ago
रामनवमी पर शिवराज ने विदिशा के मंदिर में की पूजा
-
1 week ago
आखिरकार प्रारंभ हुई संजीवनी क्लिनिक