पूर्व बिशप पर ईओडब्ल्यू ने किया एक औऱ मामला दर्ज

जबलपुर। पूर्व बिशप पीसी सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में एक और एफआईआर दर्ज की गई है। ईओडब्ल्यू ने पीसी सिंह के खिलाफ मिशनरीज की बेशकीमती जमीन बेचने को लेकर एक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ईओडब्ल्यू को शिकायत मिली थी कि गोरखपुर थाने अंतर्गत हाऊबाग के पास मिशनरीज की जमीन को पीसी सिंह ने कूट रचना करके बेच दिया है। इस मामले में जांच के बाद ईओडब्ल्यू ने पीपी सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में धारा 420, 467 471 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया है। ईओडब्ल्यू एसपी आरडी भारद्वाज का कहना है कि इस मामले में जांच जारी हैं मामले में और भी लोगों से पूछताछ की जा रही है। ईओडब्ल्यू का कहना है कि वह इस बात के पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर इस जमीन के गोरखधंधे में पूर्व बिशप पीसी सिंह उनकी पत्नी के अलावा और कौन-कौन लोग शामिल हैं। मामले में जांच जारी है, जांच पूरी होने के बाद इसमें जल्द गिरफ्तारी भी की जा सकती है। विदित हो कि मिशनरीज की बेशकीमती जमीनों को बेचने, स्कूल की फीस में धांधली और बहुत सारी प्रॉपर्टीज को अपने निजी इस्तेमाल में लाने को लेकर पूर्व बिशप पीसी सिंह के खिलाफ कई सारे मामले दर्ज हैं। इसी मामले में पीसी सिंह कुछ महीने पहले ही जेल से जमानत पर छूट कर आया हुआ है ।

Next Post

निगमाध्यक्ष और निगमायुक्त ने धावकों को दिखाई हरी झंडी 

Sat Jun 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वीरांगना रानी दुर्गावती दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग में खुशी रघुवंशी और पुरूष वर्ग में कृष्ण कुमार प्रथम आये   जबलपुर। गढ़ा मण्डला राज्य की महान वीरांगना रानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस 24 जून को आयोजित […]

You May Like