मोदी ने रूस में दो नये भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की

मॉस्को, 09 जुलाई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को रूस में कज़ान और येकातेरिनबर्ग में दो नए भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की, साथ ही उन्होंने दो दशक से अधिक समय से द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने में उनके महान कार्य के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जमकर सराहना की।

श्री मोदी ने रूस की राजधानी मॉस्को के कार्लटन होटल में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए आज कहा,“ पिछले 10 वर्षों में मेरी यह छठी रूस यात्रा है और हम दोनों नेता पिछले एक दशक में 17 बार मिल चुके हैं। “ प्रधानमंत्री ने भारत और रूस के संबंधों को लेकर राष्ट्रपति पुतिन की सराहना की करते हुए कहा कि उन्होंने दो दशकों से भी ज्यादा समय तक इस साझेदारी को मजबूती देने के लिए शानदार काम किया है।

श्री मोदी ने कहा, “भारत-रूस संबंधों को हमेशा गर्मजोशी और उत्साह से चिह्नित किया गया है और वे आपसी विश्वास और आपसी सम्मान की मजबूत नींव पर आधारित हैं। प्रत्येक भारतीय के लिए रूस का नाम भारत के एक सदाबहार दोस्त, एक भरोसेमंद दोस्त के रूप में दर्शाता है और जाना भी जाता है। मैं भारत और रूस की दोस्ती के लिए राष्ट्रपति पुतिन की भूमिका को विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं। श्री पुतिन ने अपने नेतृत्व के पिछले दो दशकों में इस साझेदारी की नींव को और मजबूती प्रदान करने की दिशा में महान कार्य किया है।”

प्रधानमंत्री ने एलान किया कि दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए भारत,कज़ान और येकातेरिनबर्ग में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा। श्री मोदी ने गर्मजोशी से किए गए स्वागत के लिए प्रवासी भारतीयों को धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं यहां अकेले नहीं आया हूं। मैं अपने साथ भारत की मिट्टी की खुशबू लेकर आया हूं। मैं अपने साथ 140 करोड़ देशवासियों का प्यार लेकर आया हूं।”

श्री मोदी ने अपनी चुनावी जीत पर कहा,“मुझे तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिए हुए एक महीना हो गया है और मैंने शपथ ली है कि मैं इस बार पहले की अपेक्षा तीन गुना अधिक ताकत के साथ और तीन गुना अधिक गति से काम करूंगा।” उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है। श्री मोदी ने कहा कि जब से उन्होंने सत्ता संभाली है, पिछले 10 वर्षों में देश में विकास की गति देखकर दुनिया हैरान है।

प्रधानमंत्री ने कहा, “जब दुनिया से लोग भारत आते हैं, तो वे कहते हैं कि ‘भारत बदल रहा है।’ वे भारत का परिवर्तन, भारत का पुनर्निर्माण स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। आज 140 करोड़ भारतीय हर क्षेत्र में अग्रणी आने की तैयारी में जुटे हुए हैं।” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अर्थव्यवस्था को कोविड संकट से सफलतापूर्वक बाहर लाने में सफल रही और दुनिया में भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे मजबूत अर्थव्यवस्थाओं वाले देश में रूप में उभरी है।

प्रधानमंत्री ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर कहा, “आज का खिलाड़ी, आज का युवा भारत आखिरी गेंद और आखिरी क्षण तक हार नहीं मानता है, जो हार मानने के लिए तैयार नहीं होता है जीत उनके कदम चूमती है। इससे दुनिया को हमारे देश की क्षमता का एहसास होता है…इससे दुनिया को विश्वास होता है कि ‘भारत बदल रहा है’।”
श्री मोदी ने प्रवासी भारतीयों की प्रशंसा करते हुए कहा, “मुझे खुशी है कि भारत और रूस वैश्विक समृद्धि को नई ऊर्जा देने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। यहां उपस्थित आप सभी लोग भारत और रूस के संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं। आपने अपनी कड़ी मेहनत और ईमानदारी से रूसी समाज में अपना विश्वास बनाया है और योगदान दिया है।”

Next Post

जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों को लेकर विधायक कालू सिंह ठाकुर ने दिखाई नाराजगी

Tue Jul 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email धार । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत प्रगति रत कार्यों की समीक्षा हेतु जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक हुई आयोजित। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा हेतु जिला जल एवं […]

You May Like