धार । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत प्रगति रत कार्यों की समीक्षा हेतु जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक हुई आयोजित।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा हेतु जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर ने विभागीय कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने धरमपुरी विधानसभा के कई क्षेत्रों में योजना के बुरे हाल को लेकर विभागीय अधिकारियों से सवाल जवाब किए। उन्होंने जांच समिति बनाकर पूरी जानकारी उपलब्ध करवाने की बात भी कहीं।इधर कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए की कोई भी घर जल से वंचित न रहे
सोमवार को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई
। इस बैठक में धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर, बदनावर विधायक भंवर सिंह शेखावत, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेंडा जिला पंचायत सीईओ सविता झनिया के साथ अन्य विधानसभा क्षेत्रो के विधायकों प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान जिले में कई क्षेत्रो में जल जीवन मिशन के कामों को लेकर जन प्रतिनिधि नाराज दिखे। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इस योजना के तहत बड़ी राशि का उपयोग होने के बाद भी अभी तक योजनाएं अधूरी क्यों है आखिर आज भी कई क्षेत्रों में इस योजना का लाभ ग्रामीणों को क्यों नहीं मिल पा रहा है।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा की जल निगम और पीएचई विभाग कार्यों में और प्रगति लाए कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य की प्रगति कम है या कार्य बंद है उनको ब्लैकलिस्टेड करने की कार्यवाही की जाए।बैठक में विधायकों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वह अपने क्षेत्र में इन कार्यों में समस्याओं को सूचीबद्ध कर अवगत कराए ।जल निगम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के लिए कहा गया ।अगली बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी कहां गया कि जो मजरे टोल छूट गए हैं उनके लिए भी कार्यवाही शुरू की जाए।
विधायक ठाकुर ने कहा लगातार आ रही शिकायतें
बैठक में धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर ने कहा कि जब भी वह क्षेत्र के दौरे पर जाते हैं छोटे-छोटे मजरे टोलो और ग्रामीण क्षेत्रों से इस विषय में लगातार शिकायतें प्राप्त होती है। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी हर घर जल नहीं पहुंच रहा है । आखिर कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो ठेकेदारों पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत लाखों रुपए के सीसी रोडो को खोद दिया गया है जिसे सही तरीके से रिपेयर भी नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में इस योजना के तहत चल रहे कार्यों की पूरी सूची मुझे उपलब्ध कराई जाए। ठेकेदारों को नोटिस जारी कर मार्गों की मरम्मत करवाई जाए। और इस स्थिति में विभागीय अधिकारियों ने क्या संज्ञान लिया और कार्यवाही की है इसकी भी पूरी जानकारी मुझे दी जाए।
विधानसभा में भी उठाया है मुद्दा
इधर नव भारत से चर्चा करते हुए धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर ने कहा की जल मिशन के कार्यों को लेकर मैंने विधानसभा में प्रश्न लगाकर जानकारी मांगी है। हर घर जल पहुंचना सरकार की प्राथमिकता है और उसके लिए बड़ी राशि सरकार खर्च कर रही है फिर विभागीय अधिकारी योजनाओं को मूर्त रूप क्यों नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा धरमपुरी विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे जिले को इस योजना के अंतर्गत हर घर जल मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जांच समिति बनाकर कार्यों की जांच की जाएगी और लगातार विभागीय कार्य प्रणाली पर नजर रखी जाएगी।