भिण्ड, 23 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अटेर के खिपौना गांव में कल देर रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने गए युवक अमित कटारे को प्रेमिका के स्वजनों से पकड़ लिया। युवक की रातभर मारपीट की। साथ ही युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल और मिर्ची पाउडर डाला। युवक को बचाने के लिए पिता के पास दो-तीन बार फोन भी गए। स्वजन जब तक मौके पर पहुंचे तब युवक की मौत हो चुकी थी।
इस मामले में कालीचरण शर्मा, गिरीश शर्मा और अंबरीश शर्मा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं।
You May Like
-
5 days ago
30 नवंबर से नवीन मंडी पर होगी मटर की खरीदी