शराब के नशे में धुत टीआई ने मचाया उपद्रव, कारों के शीशे तोड़ डाले

 जबलपुर। तिलहरी के आकाश एंक्‍लेव में रहने वाले एक थानेदार ने शराब के नशे में धुत होकर कॉलोनी में जमकर उपद्र मचाया कॉलोनी में खड़ी कीमती कारों में तोड़ फोड़ कर दी। उपद्रव मचा रहा यह थानेदार सिविल ड्रेस में रहा।

सूचना मिलते ही मौके गोराबाजार पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और थानेदार को समझाइश देते हुए मामले को शांत कराया। बताया जाता है कि मामले में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई जिसके चलते पुलिस ने अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है हालांकि तोड़फोड़ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

कालोनी में रहने वालों की आधा दर्जन से अधिक कारों के शीशे तोड़फोड़ की गई। बताया जाता है कि संजय भलावी छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना क्षेत्र में बतौर थाना प्रभारी पदस्थ है। उसका आकाश एंक्‍लेव में ही मकान है।

Next Post

बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, दहशत छाई

Tue May 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। साईं बाबा मंदिर और अपोलो हॉस्पिटल के बीच लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग से दहशत व्याप्त हो गई है। फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी हुई है। Total 0 Shares Facebook 0 Tweet […]

You May Like