सतना।लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सिविल लाइन चौपाटी से दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम तक (रन फॉर यूनिटी) ‘एकता दौड़’ का आयोजन किया गया। राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने चौपाटी से हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। इस मौके पर सांसद श्री गणेश सिंह,महापौर श्री योगेश ताम्रकार,कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा,पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता,अपर कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखडे,सीईओ जिला पंचायत सुश्री संजना जैन,आयुक्त नगर निगम श्री शेर सिंह मीना सहित अधिकारी- जनप्रतिनिधि शैक्षणिक स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं और नगरवासी उपस्थित रहे।
इसके पूर्व चौपाटी सिविल लाइन में टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण बड़ी स्क्रीन में देखा गया और उपस्थित जन समुदाय को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।