डरा धमका कर विवाहिता से दुष्कर्म का आरोपी मझौली से गिरफ्तार

बरगवां पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया था मामला

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 24 अगस्त। एक विवाहिता महिला को डरा घमका कर अवैध संबंध बनाने एवं जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी नारायण प्रसाद बैस को गिरफ्तार करने में बरगवां पुलिस को कामयाबी मिली है। यह कार्रवाई एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एसडीओपी केके पाण्डेय के मार्गदर्शन में मोरवा टीआई कपूर त्रिपाठी के निगरानी में की गई।

जानकारी अनुसार बरगवां थानान्तर्गत ग्राम उज्जैनी निवासी 20 वर्षीय फरियादिया ने बरगवां थाने में 23 अगस्त को दिए गये लिखित तहरीर पर अवलोकन के पश्चात बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने नारायण प्रसाद बैस एवं मिथिलेश बैस दोनों निवासी मझौली थाना बरगवां के विरुद्ध दुराचार सहित एससी-एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। फरियादिया ने अपने तहरीर में बताया था कि उसकी शादी प्रिंस कोल निवासी नगवा थाना माड़ा के साथ 12 जुलाई को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। जिसके बाद वह अपने ससुराल में रह रही थी। इससे पूर्व करीब 2 साल पहले ग्राम मझौली में उसकी मां ने नारायण प्रसाद बैस के बड़े पिता के यहां किराये से दुकाने ली थी तथा वह अपनी मॉ के साथ वही पर रहती थी। इसी दौरान उसकी पहचान नारायण प्रसाद बैस से हो गई थी। बीते 11 फरवरी की दोपहर नारायण प्रसाद बैस ने उसके आवास पर जबरन धमकाते हुए उसके साथ दुराचार किया। इस घटना को भूलकर किसी तरह पीड़ि़ता ने शादी की। जिसके बाद 27 जुलाई को आरोपी उसके ससुराल के बाहर आ धमका और आत्महत्या की धमकी देने लगा। डर के कारण पीड़िता घर से बाहर निकली, तब उन्होंने उसे बैठाकर बैढ़न स्थित पचखोरा में नारायण प्रसाद बैस के किराये के मकान में ले जाकर उसके साथ दो दिनों तक दुष्कर्म को अंजाम दिया। इतना ही नहीं इसके बाद आरोपी ने उससे दूसरी शादी कराने दुधमनिया लेकर गया था। उसके साथ उसके अन्य लोग भी गए थे। परंतु शादी के बाद आरोपी के पिता ने उसे घर में रखने से इंकार कर दिया। इसके बाद वह पुन: अपने ससुराल नगवा चली गई और आप बीती बताने पर ससुराल वालों के साथ वर्मा थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।

Next Post

जिले में 4 घण्टे तक हुई झमाझम बारिश

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ऊर्धाधानी में जमकर बरसे मेघ, कई नदी-नाले उफान पर, अन्नदाता परेशान नवभारत न्यूज सिंगरौली 24 अगस्त। ऊर्धाधानी में इन्द्रदेवता पूरी तरह से मेहरवान हैं। बीती रात 1 बजे से लेकर शनिवार की अल सुबह तक करीब 4 […]

You May Like