बैंकों में सुधार का लाभ सभी क्षेत्रों को मिला : मोदी

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बैंकिंग क्षेत्र में भारत में बड़ा सुधार हुआ है, जिससे बैंक मजबूत हुए हैं और भारत की बैंकिंग व्यवस्था आज दुनिया के गिने चुने मजबूत बैंकों में शामिल हैं।

श्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में देश को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक विकास के आधार होते हैं और भारतीय बैंकों ने सुधार के बाद देश में सभी वर्गों के लोगों को मजबूत आधार दिया है।

उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए है। देश में बैंक कई तरह के संकटों से जूझ रहे थे, लेकिन जो कदम सरकार ने इस क्षेत्र में सुधार के उठाए हैं, उससे भारत के बैंक मजबूत हुए है और बैंकों की मजबूत होने से देश में हर वर्ग के लोगों का विकास हुआ है।

प्रधानमंत्री ने कहा “किसान, गरीब, विद्यार्थी सबको प्रगति के लिए कर्ज चाहिए और देश के पशुपालक, रेहडी वाले बैंकों में हुई सुधार का लाभ ले रहे हैं और ऊंचाई हासिल कर रहे हैं। लघु एवं छोटे उद्योगों की मजबूती प्रदान करने के लिए बैंक आधार बने हैं और निरंतर उनकी प्रगति का रास्ता बना रहे हैं।”

 

Next Post

नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना प्रबल होने से भारत दुनिया में बनेगा सिरमौर-भजनलाल

Thu Aug 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जयपुर, 15 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमें राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए प्रेरित करता है और नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना प्रबल […]

You May Like

मनोरंजन