घर से लाखों रूपयें नगदी व सोने, हीरे के आभूषण चोरी में 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार 

नीमच। शहर की कैंट पुलिस ने बीते दिनों विकास नगर में हुई चोरी एक बड़ी की घटना का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने चोरी गए मश्रुका सहित आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 18 लाख रुपए नगदी, सोना और हीरे के नग भी जप्त किए है। जिससे आरोपी ने कार और ट्रक सहित एक प्लॉट भी लिया। इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल ने बुधवार को प्रेसवार्ता में किया।

पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया व नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन (भापुसे) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक पुष्पा सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 28.12.24 को फरियादी अनील पिता राजमल नागौरी, उम्र 60 साल, निवासी 08, 14/3 विकास नगर नीमच के घर से लाखों रूपये नगदी, सोने व हिरे जड़ीत जेवर चुराने की घटना का पर्दाफाष करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 18 लाख रूपये नगदी, सोना वजनी 330 ग्राम, हीरे के नग 76. अल्टो कार-01, एक टाटा लिलेण्ड ट्रक व एक प्लाट की रजिस्ट्री जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 28.12.24 को फरियादी अनील पिता राजमल नागौरी, उम्र 40 साल निवासी 08. 14/3 विकास नगर नीमच नीमच द्वारा रिपोर्ट की गयी थी कि दिनांक दिनांक 27.12.2024 को मेरी पत्नी अपनी सोने व हीरे जडित रकमे बैंक के लाकर में रखने हेतु आलमारी खोल कर निकालने लगी तो देखा तो रकमे दराज में नहीं थी। फिर मेने अपने सीमेंट व पेट्रोल पम्प के व्यवसाय से आये रूपये जो दुसरी आलमारी में रखे थे उसको खोलकर देखते आलमारी में करीब लाखों रूपये भी नही दिखे। कोई अज्ञात बदमाष मेरे घर में रखी आलमारियों का ताला खोलकर नगदी व सोने व हीरे जडिक जेवर चुरा ले गया है। जिस पर से थाना हाजा पर अपराध क 591/24 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गयी जिस पर से थाना प्रभारी नीमचकेंट निरीक्षक पुष्पासिंह चौहान के नेतृत्व में थाना नीमचकेंट की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर फरियादी के घर में काम करने वाले संदेही दलीपसिंह पिता किषोरसिंह शेखावत, जाति राजपुत, उम्म्र 24 साल, निवासी डुंगरगढ हामु नीमच एवं टोनी उर्फ पुरुषोत्तम सिंह शेखावत निवासी डुंगरगढ राजस्थान से गहन पूछताछ करते जुर्म स्वीकार किया गया बाद आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी कि निशादेही से चोरी किये 18 लाख रूपये नगदी, सोना वजनी 330 ग्राम, हीरे के नग 76 जप्त किये गये व आरोपी द्वारा फरियादी के घर से चोरी किये रूपयो से खरीदी अल्टो कार, एक टाटा लिलेण्ड ट्रक जप्त किये गयें।

गिरफ्तार आरोपी-

01. दलीपसिंह पिता किशोर सिंह शेखावत, जाति राजपुत, उम्र 24 साल, निवासी डुंगरगढ़ हामु नीमच

नाम फरार आरोपी –

टोनी उर्फ पुरुषोत्तम सिंह शेखावत निवासी डुगरगढ़ राजस्थान

जप्त मशरूका- 18 लाख रूपये नगदी, सोना वजनी 330 ग्राम, हीरे के नग 76, अल्टो कार-01. एक टाटा लिलेण्ड ट्रक व एक प्लाट की रजिस्ट्री

सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमच केंट पुष्पा सिंह चौहान, थाना नीमच कॅट टीम व सायबर सेल नीमच की टीम का विषेष सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

मोटर सायकल चोरी करने वाले एक आदतन आरोपी को चोरी गये वाहनों के साथ किया गिरफ्तार

Wed Jan 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं एसडीओपी मनासा श्री विमलेश उइके के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी में प्रभावी कार्यवाही करते हुये कुकडेश्वर भारसाधक अधिकारी […]

You May Like

मनोरंजन