चलती ट्रेन में मोबाइल और लेडीज पर्स ले उड़े बदमाश

जीआरपी ने केस दर्ज कर शुरू की बदमाशों की तलाश

भोपाल, 28 जुलाई. राजधानी से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल और सामान चोरी होने का सिलसिला जारी है. भोपाल रेलवे स्टेशन से संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन के बीच दो यात्रियों के मोबाइल फोन और लेडीज पर्स चोरी हो गए. जीआरपी ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार गांधी नगर भोपाल निवासी सरफराज खान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ प्रयागराज से संत हिरदाराम नगर के लिए प्रयागराज एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. संत हिरादराम नगर स्टेशन आने पर सरफराज ट्रेन से उतरने लगे तो पता चला कि सीट पर रखा उनका मोबाइल फोन गायब है. चोरी गए मोबाइल की कीमत 10 हजार रुपए बताए गई है. इसी प्रकार मनासा जिला नीमच की रहने वाली मीना कोचर नर्मदा एक्सप्रेस में अनूपपुर से इंदौर की यात्रा कर रही थी. उनका रिजर्वेशन ट्रेन के बी-5 कोच में था. मीना ने अपना लेदर का हैंडबैग सीट पर रखा हुआ था. भोपाल रेलवे स्टेशन निकलने के पांच मिनट बाद देखा तो उनका लेडीज पर्स गायब था. पर्स के अंदर 18 हजार रुपए कीमत का मोबाइल फोन, साढ़े पांच हजार रुपये नकद और चश्मा समेत अन्य सामान रखा हुआ था. इंदौर पहुंचने के बाद उन्होंने जीआरपी जाकर शिकायत की. डायरी आने के बाद भोपाल जीआरपी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. दोनों ही वारदातों के आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Next Post

सांसद कुशवाह ने हनुमान बांध एवं स्वर्णरेखा का किया निरीक्षण, स्वर्णरेखा के दोनों ओर जहां भी सुगमता वहां सड़क का निर्माण बनेगा

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर/ सांसद भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के साथ हनुमान बांध व स्वर्णरेखा का निरीक्षण किया और अधिकारियों से स्वर्णरेखा के दोनों ओर यातायात कैसे सुगम […]

You May Like