रीवा में शाम 5 बजे तक 45.2 प्रतिशत रहा मतदान

कई मतदान केन्द्रो के बाहर मतदाताओं की लगी कतार, वर्ष 2019 में 60.46 था मतदान
नवभारत न्यूज
रीवा, 26 अप्रैल, रीवा संसदीय क्षेत्र में सुबह से मतदान शुरू हुआ और देर शाम तक मतदान जारी रहा. शाम 5 बजे तक जिले में 45.2 प्रतिशत मतदान रहा और कई मतदान केन्द्रो के बाहर मतदाताओं की भीड़ लगी रही. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने ज्यादा उत्साह नही दिखाया. दोपहर कम वोटिंग हुई और 04 बजे के बाद वोटिंग बढ़ी. शाम 5 बजे तक 45.02 प्रतिशत मतदान रहा, उम्मीद है कि 50 प्रतिशत से अधिक मतदान पहुंचेगा. बतादें कि वर्ष 2019 में 60.46 प्रतिशत मतदान रीवा में हुआ था.
रीवा जिले में सुबह मतदान शुरू हुआ और मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. सुबह 8 बजे के बाद धूप तज हो गई, 10 बजे तक मतदान केन्द्रो में भीड़ देखने को मिली, लोग मतदान करने उत्साह पूर्वक पहुंचे. लेकिन 10 बजे के बाद से मतदान केन्द्रो में भीड़ कम होने लगी. दोपहर 12 बजे से लेकर 03 बजे तक मतदान कम हुआ, केन्द्रो में भीड़ नही थी एक-दो मतदाता आ-जा रहे थे. दोपहर 03 बजे तक 37.55 प्रतिशत मतदान हुआ था. लेकिन 04 बजे के बाद मतदाताओं की संख्या तेजी से बढ़ी और मतदान के लिये लोग घरो से निकले. 04 बजे के बाद मौसम भी ठण्डा हो गया था, बादलो के साथ बूंदाबांदी हुई और हल्की आंधी भी चली. मौसम ठण्डा होने पर मतदाता मतदान के लिये निकले. शाम 5 बजे के बाद सैकड़ो मतदान केन्द्रो में कतार लगी रही.
शहर में रहा कफ्र्यू जैसा नजारा
मतदान को लेकर अवकाश घोषित किया गया था जिसके कारण सभी दुकान और प्रतिष्ठान बंद रहे. शहर की सडक़ो से लेकर मोहल्लो की गलियां तक सूनी रही. चारो तरफ सन्नाटा पसरा था ऐसा लग रहा था जैसे शहर में कफ्र्यू लगा हो, चाय-पान तक की दुकाने बंद रही. दोपहर बाद 03 बजे के बाद कुछ दुकाने खुली, लेकिन मुख्य बाजार में सन्नाटा पसरा रहा. शिल्पी प्लाजा, मार्तण्ड काम्पलेक्स, फोर्ट रोड़ व्यंकट रोड़ की कुछ दुकाने 03 बजे के बाद खुली, शेष बाजार बन्द रहा. दुकानो के कर्मचारी मतदान के लिये गये और पूरी तरह से दुकाने बंद थी. शाम को भी दुकाने नही खुली. मतदान समाप्त हो गया पर प्रतिष्ठान नही खोले गये.

Next Post

दमोह में शाम 5 बजे तक 53.66 प्रतिशत मतदान

Fri Apr 26 , 2024
दमोह। लोक सभा सीट दमोह पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच में रहा, हालांकि कुल 14 प्रत्याशी मैदान में रहे। यहाँ सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान पूरे दिन शांतिपूर्ण ढंग से चलता रहा. गिने चुने मतदान केन्द्रों में कतारें देखी गई लेकिन अधिकतर मेें […]

You May Like