दमोह। लोक सभा सीट दमोह पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच में रहा, हालांकि कुल 14 प्रत्याशी मैदान में रहे। यहाँ सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान पूरे दिन शांतिपूर्ण ढंग से चलता रहा. गिने चुने मतदान केन्द्रों में कतारें देखी गई लेकिन अधिकतर मेें इक्कादुक्का लोग ही मतदान करने पहुंचते रहे. इसे उत्साह की कमी मानें या गर्मी को वज़ह, 2019 की तुलना में यहां मतदान प्रतिशत में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है, पिछ्ले लोकसभा चुनाव में 65.82 तथा 2014 में 55.30 प्रतिशत लोगो ने अपना सांसद चुनने मताधिकार का उपयोग किया था।
झलकियां
भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी ने खेरूवा गांव में पत्नी के साथ मतदान किया, कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी ने भी सपत्नी अपने गृह क्षेत्र बंडा के पड़वार गांव में मतदान किया।
चुनाव ड्यूटी कर रहे कुछ कर्मियों की तबियत बिगड़ी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क, पानी को लेकऱ कुछ स्थानों पर मतदान बहिष्कार की जानकारी भी सामने आई है।
मतदान करने से पूर्व जबेरा ब्लॉक के माडऩखेड़ा गांव औऱ हटा के पटेरा जनपद के मझगुवा पतोल में दो दूल्हे बारात ले जाने से पूर्व घोड़े पर सवार होकर मतदान केन्द्र पहुंचे तथा मतदान किया।
शाम पांच बजे तक दमोह लोकसभा की जबेरा विधानसभा सीट में 55.54 प्रतिशत, पथरिया में 55.12, हटा में 57.48, दमोह में 53.71, रहली में 46.66, देवरी मेेंं 49.85, बंडा में 55.02 और बड़ामलहरा में 55.55 मतदान होने की जानकारी मिल रही है, कुल मतदान 53.66 प्रतिशत मतदान शाम पांच बजे तक हुआ। देर शाम इसके और बढऩे की संभावना जताई जा रही है।
दमोह के मडियादो क्षेत्र के घोघरा मतदान केन्द्र के तहत आने वाले जुनेरी टोला में एक बुर्जुग की मौत हो गई, जिसके चलते 200 में सेे मात्र 12 लोग ही मतदान करने मतदान केन्द्र पहुंचे थे। मामले की जानकारी प्रशासन को लगी तो अधिकारी वहां गये और ग्रामीणों को समझाइश दी, तब लोग मतदान केन्द्र के लिये रवाना हुये।
दमोह के रहली, काछी पिपरिया मतदान के न्द्र में चुनाव ड्यूटी पर तैनात वनरक्षक श्रीराम पांडे को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद पुलिस आरक्षक सुधीर गोस्वामी ने उन्हें सी पी आर दिया, तत्पश्चात उन्हें अस्पताल भिजवाया गया.
दमोह के मतदान केन्द्र पथरिया में भी किन्नर शना और सपना ने वोट डाला. उन्होंने अपने मताधिकार के उपयोग को अपना कर्त्तव्य बताया.
दमोह के बासनी गांव में पानी की समस्या को लेकर मतदान बहिष्कार करने की जानकारी सामने आई है.
बंडा विधानसभा के मतदान केन्द्र तिंसुवा में पूर्व सरपंच गणेश रावत अपनी नई नवेली बहु चंचल तिवारी तथा बेटे बालाजी रावत के साथ विदाई के बाद सीधे मतदान करने पहुंचे, इसी तरह कछियाना मोहल्ला के मतदान केन्द्र में विदाई के पहले दुल्हन ऐश्वर्य कोरी अपने पति के साथ मतदान करने पहुंची.