पानसेमल: पानसेमल वन परिक्षेत्र के ग्राम भमराटा के निकट कुएं में गिरे तेंदुए का वन विभाग द्वारा सफल रेस्क्यू किया,सुबह करीब 10 बजे से रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा था जिसके बाद करीब 4 बजे वन विभाग की टीम को सफलता मिली,वन मंडल अधिकारी राकेश लहरी और वन मंडल रेंजर मनोज वास्कले,डिप्टी रेंजर राजू पाटिल कैलाश डावर,बाबूलाल खन्ना, सहित टीम के अन्य सदस्यों ने ग्रामीणों की सहायता से तेंदुए का रेस्क्यू किया।पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर इंदर दोहरे अपनी टीम के साथ पहुंचे और उसका परीक्षण किया।
वन अधिकारी राकेश लहरी ने बताया की जाहूर के ग्राम भमराटा के निकट खेत में बने कुएं में बीती रात एक नर तेंदुआ गिरा था,जिसकी उम्र करीब 4 से 5 वर्ष हैं उसका स्वास्थ्य ठीक है,उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।वन परिक्षेत्र से एक वर्ष में करीब 5 तेंदुए रेस्क्यू किए जा चुका है।