मुलताई। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता की बात अपनो के साथ कार्यक्रम का शुक्रवार को नगरपालिका परिसर में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका में कार्यरत सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढेकर सहित सभापति पार्षदो ने सफाई मित्रों का तिलक कर ड्रेस देकर सम्मान किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा गढेकर ने कहा कि आज सफ़ाई मित्र एवं हम सब बराबर है आपके सम्मान से बढ़कर दूसरा कोई बड़ा कार्य नही है।सफाई कर्मचारियों को भी आम जनता जैसे शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके, इस हेतु हमारा प्रयास रहेगा।वहीं सफाई कर्मचारियों को समय वेतन एवं अन्य भुगतान हो सके इस बात कझ ध्यान रखा जाएगा।
नपा ने किया सफाई मित्रों का सम्मान
