सांसद कुशवाह ने हनुमान बांध एवं स्वर्णरेखा का किया निरीक्षण, स्वर्णरेखा के दोनों ओर जहां भी सुगमता वहां सड़क का निर्माण बनेगा

ग्वालियर/ सांसद भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के साथ हनुमान बांध व स्वर्णरेखा का निरीक्षण किया और अधिकारियों से स्वर्णरेखा के दोनों ओर यातायात कैसे सुगम हो सके, इस पर कार्रवाई करने को कहा। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, जल संसाधन विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।

सांसद कुशवाह ने कहा कि स्वर्ण रेखा के दोनों तरफ जहां सुगमता है वहां सड़क का निर्माण किया जाए। साथ ही पहले से बनी हुई सड़क का भी उपयोग हो, इसके लिये निगम प्लान बनाकर कार्रवाई करे। हनुमान बांध एवं स्वर्णरेखा के दोनों ओर जो अस्थायी अतिक्रमण है उसको हटाने के संबंध में भी निगम कार्रवाई करे। इसके साथ ही हनुमान बांध से गिरवाई तक स्वर्णरेख हनुमान मंदिर से शनिदेव मंदिर तारागंज तक दोनों तरफ की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करते हुए सड़क निर्माण का प्रस्ताव भी निगम तैयार करे, ताकि लोगों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिल सके। क्षेत्रीय सांसद भारत सिंह कुशवाह ने हनुमान बांध के समीप रिक्त शासकीय भूमि पर उद्यान विकसित करने पर भी जोर दिया। इस मौके पर जल संसाधन विभाग में बांध एवं स्वर्णरेखा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने सांसद को आश्वस्त किया कि निगम के माध्यम से जहां भी सड़क निर्माण की आवश्यकता होगी, वहां सड़क निर्माण का कार्य किया जायेगा।

Next Post

भोपाल. अमरगढ़ वाटरफाल शाहगंज रोड दहोटा घांट पर I 20 कार गिरी खाई में 

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 3 युवक घायल शाहगंज से पिकनिक मना कर लौट रहे थे युवक    घटना के तत्त्काल बाद गुज़र रहे लोगो ने डायल 100 को किया काल घायल हुए तीनो युवक शराब के नशे में थे. घायलों को […]

You May Like

मनोरंजन