अपराध पर लगाम लगाने एनएसयुआई की परछाई लॉच

भोपाल, 07 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयुआई) के प्रदेश अध्यक्ष आषुतोष चौकसे के नेतृत्व में आज परछाई कार्यक्रम की शुरूआत की गई, जिसके तहत एक वाट्सएप् मोबाईल नंबर जारी किया गया, जो बच्चियों, युवतियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर सक्रियता और सतर्कता के साथ उनकी मदद कर अपराध पर लगाम लगाने में सहायक होगी।

कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य में परछाई कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री चौकसे ने बताया कि प्रदेश में बलात्कार, अपराध, जघन्य अपराध जैसे अनेकों अपराध के साथ कॉलेज, स्कूलों से बच्चियां गायब हो रही हैं,शासन उनकी कोई मदद नहीं करता हैं, इस स्थिति को ध्यान में रखते हुये एनएसयुआई ने 7354111313 मोबाईल वाट्सएप नंबर जारी किया है, जिसके माध्यम से बच्चियां इस नंबर पर मेसेज, वाट्सएप मदद की गुहार लगा सकती हैं।

श्री चौकसे ने कहा कि यह परछाई कार्यक्रम पूरे प्रदेश में स्कूल-कॉलेजों सहित सभी स्थानों पर चलाया जायेगा, जिसमें एनएसयुआई का एक-एक कार्यकर्ता बच्चियों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर उन्हें मदद दिलाने के लिए सार्थक पहल करेगा। इस अवसर पर स्कूल कॉलेजों की बच्चियों बड़ी संख्या में परछाई कार्यक्रम में उपस्थित थीं।

Next Post

छेड़छाड के मामले में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत, दो लोग घायल

Mon Oct 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छतरपुर, 07 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में छेड़छाड के मामले में आज एक व्यक्ति ने पीड़ित परिवार के तीन सदस्यों पर गोलियां चला दीं, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल […]

You May Like

मनोरंजन