
भोपाल, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजस्थान के कोटा में पढ़ाई करने गयी मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला निवासी एक बेटी को अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहरण करने और फिरौती की मांग करने की घटना को दुखद बताया।
श्री सिंधिया ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया ‘राजस्थान के कोटा में पढाई करने गई शिवपुरी के हमारे धाकड़ परिवार की बेटी को अपहरणकर्ता द्वारा अपहरण करने और फिरौती की मांग करने की घटना अत्यंत दुःखद है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात कर मैंने तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही बेटी के पिता से बात कर मैंने बेटी को वापिस लाने का आश्वासन दिया है। जल्दी ही हमारे शिवपुरी की बेटी हमारे पास होगी। इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ मैं अडिग होकर खड़ा हूँ।’