रेलवे ने यात्रियों से वसूला 67 हजार रुपए से अधिक राशि का जुर्माना

भोपाल, 22 अगस्त (वार्ता) रेलवे द्वारा मध्यप्रदेश के बीना स्टेशन पर आज टिकट चेकिंग अभियान चलाकर अनियमित और बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से 67 हजार रुपए से अधिक राशि का जुर्माना वसूला गया।
पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे के टिकट चेकिंग स्टाफ ने बीना रेलवे स्टेशन पर टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए समान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की जांच की। इस दौरान अनुचित तरीके से यात्रा के 163 मामले पकड़ में आए। इससे रेलवे को 67 हजार रुपए से अधिक राशि का राजस्व जुर्माने के तौर पर मिला है।
उन्होंने बताया कि इस किला बन्दी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली 33 गाड़ियों के यात्रियों के टिकटों की जांच की गई। जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 85 यात्री पकड़े गए और उनसे 39 हजार 800 रुपए का जुर्माना वसूला किया गया। अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 60 यात्री पाए गए और उनसे 23 हजार 695 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसी तरह बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे 17 यात्रियों से 3 हजार 400 रुपए वसूल किए गए। जबकि स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए एक यात्री से 200 रुपए की राशि का जुर्माना वसूल किया गया।
उन्होंने कहा कि भोपाल रेल मंडल द्वारा अधिकृत यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने तथा रेल राजस्व में वृद्धि करने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने और गंदगी नहीं करने की समझाइश भी दी जा रही है।

Next Post

ज्ञान के स्रोत पुस्तकालय को समाज का अभिन्न हिस्सा बनाएं-यादव

Thu Aug 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 22 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पुस्तकालयों के आधुनिकीकरण, स्वचालन, नेटवर्किंग, डिजिटलीकरण, ग्रीन लाइब्रेरी और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पुस्तकालय के महत्व जैसे विषयों पर चिंतन और विचार विमर्श […]

You May Like