पुलिस ने 151 में की कार्यवाही, महिला ने भी दिया थाने में आवेदन
शाजापुर, 20 अक्टूबर. आदित्य नगर में एक निजी गार्डन संचालक को एक महिला के साथ हिंदू संगठन ने पकड़ा. मामले को देखते हुए पुलिस ने अमन गार्डन संचालक इश्तियाक खान को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत कार्यवाही की. तो वहीं दूसरी ओर महिला ने भी थाने में आवेदन दिया. उसका कहना था कि गार्डन में मैं पौधे देखने आई थी. इसी बीच किसी ने कमरे का दरवाजा लगा दिया.
गौरतलब है कि आदित्य नगर स्थित अमन गार्डन संचालक इश्तियाक खान को एक शादीशुदा महिला के साथ हिंदू जागरण मंच के लोगों ने गार्डन के कमरे में पकड़ा. चिल्लाचोट के बाद पुलिस गार्डन संचालक को लालघाटी थाने लग गई. जहां हिंदू जागरण मंच की शिकायत पर संचालक के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई. वहीं इस घटना के बाद महिला ने भी थाने में आवेदन दिया. महिला का कहना था कि उसे बदनाम किया गया है और वो गार्डन संचालक से उनके पारिवारिक रिश्ते हैं. वे गार्डन में पौधे लेने आई थी, इसी बीच किसी ने कमरे का दरवाजा बंद कर दिया.
गार्डनों में होती है अनैतिक गतिविधियां…
हिंदू जागरण मंच के संयोजक अनूप किरकिरे ने कहा कि शहर के कुछ गार्डनों में अनैतिक गतिविधियां होती हैं और अमन गार्डन संचालक एक हिंदू महिला के साथ कमरे में थे. इसकी सूचना हिंदू कार्यकर्ताओं को लगी, तो मौके पर पुलिस को बुलाया और अमन गार्डन संचालक इश्तियाक खान को लालघाटी पुलिस के हवाले किया. अनूप किरकिरे ने कहा कि अमन गार्डन पूरी तरह से अवैध है. बिना परमिशन के बनाया गया है. प्रशासन को इस अवैध गार्डन के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना चाहिए.
इनका कहना है
इश्तियाक खान को थाने लाया गया था. इनके खिलाफ धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई है. महिला के आवेदन पर जांच की जा रही है.
– अर्जुन सिंह मुजाल्दे, थाना प्रभारी लालघाटी, शाजापुर