इंदौर में डबल डेकर बस का ट्रायल 

मध्य प्रदेश में पहला प्रयोग

नवभारत न्यूज

इंदौर। शहर में कल आई डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल रन किया गया। बस को करीब 5 से 7 किलोमीटर चलाया गया । ट्रायल रन में आज मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सफर किया। उक्त डबल डेकर बस एक बार चार्जिंग में 160 किलोमीटर दूरी तय कर सकती है।

उक्त बस से शहर में एक महीने तक विभिन्न मार्गों पर फिजीबिलिटी सर्वे किया जाएगा। उसके बाद बसों का संचालन शुरू होगा। उक्त बस मुंबई से स्विच मोबिलिटी द्वारा इंदौर लाई गई है। डबल डेकर बस की लंबाई 9.7 मीटर, चौड़ाई 2.6 मीटर, ऊंचाई 4.7 मीटर के साथ क्षमता 63 यात्री सीटों की है। नीचे 29 सीटें एवं ऊपर 36 सीटें हैं। एक बार में फुल चार्ज होने पर यह बस लगभग 160 किमी. चलती है।

डबल डेकर बस में सभी ने एआईसीटीएसएल कार्यालय से शिवाजी वाटिका, एग्रीकल्चर कॉलेज से पिपलियाहाना चौराहा से पुनः शिवाजी वाटिका होकर गीता भवन तक सफर किया।

ट्रायल रन के मौके पर विधायक गोलू शुक्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा (मामा), निरंजन सिंह चौहान,अभिषेक (बबलू) शर्मा,नंदकिशोर पहाड़िया राजेश उदावत और नगर निगम के प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी ने बस में सफर किया।

Next Post

5 फ्लाइट में 10 आदमी बम के साथ मौजूद.... फिर मिली धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Sun Oct 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज़   इंदौर. एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी लगातार मिल रही है. इससे पहले ई-मेल के जरिए और अब एक्स पर मिली हैं धमकी . जिस पर पुलिस ने बीडीएस की टीम के साथ […]

You May Like