नवभारत न्यूज़
इंदौर. एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी लगातार मिल रही है. इससे पहले ई-मेल के जरिए और अब एक्स पर मिली हैं धमकी . जिस पर पुलिस ने बीडीएस की टीम के साथ सर्चिंग की मगर उन्हें किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 01 आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट के सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक धमकी भरा मैसेज आया था. धमकी मिलने के बाद एयर पोर्ट की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. आने-जाने वाली सभी उड़ानों में सख्ती के साथ जांच कर रही हैं. मैसेज मिलते ही सुरक्षा अधिकारी ने तत्काल एरोड्रम पुलिस को इसकी जानकारी दी है. मामले में जांच की जा रही है.
. मैसेज में कहा गया कि इंदौर से उड़ान भरने वाली 5 फ्लाइटों में 10 आदमी बम के साथ मौजूद है. इस पर शाम पांच बजे तक की सभी उड़ाने रद्द कर फ्लाइट और यात्रियों की चेकिंग की गई. धमकी भरे मैसेज के बाद इंदौर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है. ट्विटर मैसेज में जिस दिल्ली इंदौर फ्लाइट का जिक्र किया गया था, वह रविवार को दोपहर में आई थी. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने फ्लाइट और यात्रियों की संघन जांच की. मगर उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. जल्द ही इस मामले में प्रकरण दर्ज कर कर आरोपियों की तलाश शुरु की जाएगी.