स्वच्छ है दुर्गा नगर बस्ती का पेयजल

जांच टीम के सदस्यों ने सुबह और शाम के समय के लिए सैंपल

जबलपुर: स्थानीय नागरिकों एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायत पर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा दुर्गा नगर बस्ती में जल विभाग के अधिकारियों को तत्काल भेजकर पेयजल आपूर्ति की जांच करवाई। जांच में पानी की गुणवत्ता साफ, स्वच्छ और शुद्ध निकला।

निगमायुक्त श्रीमती यादव के निर्देशानुसार जल विभाग की टीम द्वारा परसवाडा दुर्गा नगर बस्ती का आज भ्रमण किया गया और गंदे पानी की समस्या को देखा गया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने घरों से पानी का सैंपल लिया और जांच की तो पानी पीने योग्य एवं स्वच्छ निकला।

नगर निगम जल विभाग के कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग के सहायक यंत्री संदीप जायसवाल की अगुवाई में जांच करवाई गई जिसमें पानी का सैम्पल सही पाया गया।
निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने जल विभाग के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि पानी की गुणवत्ता पर सतत् रूप से निगरानी रखें और नागरिको को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो यह सुनिश्चित करें।

Next Post

टी एल की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना:कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों सहित विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। […]

You May Like