बड़े-बड़े ट्रकों के साथ ऑटो रहते हैं खड़े
जबलपुर: नगर के त्रिपुरी चौक से पिसनहारी की मडिया एवं तिलवारा मार्ग पर बने फुटपाथ अतिक्रमण के बीच गुम हो गए हैं। त्योहारों के चलते पहले इन फुटपाथों पर दुकानें सजती थी जिसके बाद अब यह फुटपाथ पूरी तरीके से अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं। इन फुटपाथों पर बड़े-बड़े ट्रक, माल वाहक ऑटो और दुकानों के साजो समान सजाए जा रहे हैं। यही हाल स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनी धनवंतरी नगर से पिसनहारी की मडिया मार्ग का भी है।
नई बनी सडको के दोनों और कपड़े, जूते, चाय पान के ठेले, नाश्ते के स्टॉल सज गए हैं। इससे आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है। साथी पैदल चलने की भी जगह नहीं बची है। दुकान लगाने के लिए दुकानदारों ने सड़क किनारे बांस-बल्लियां लगा कर सड़क पर कब्जा कर लिया है। लेकिन, इन सब से परे अधिकारी मूकदर्शक बने बैठे है। सड़क के दोनों तरफ दुकानें लगाये जाने से वाहन चालक अपने वाहन सड़क पर खड़े कर खरीदारी करते हैं जिससे जाम और दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।
नहीं होती कारवाही
तिलवारा ब्रिज के मुख्य मार्ग के दोनों तरफ दुकानें लगाये जाने से मार्ग की चौड़ाई कम हो गयी है जिससे लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है व दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ गयी है। यह दुकाने मेडिकल अस्पताल के पास पिछले कई समय से सजाई जा रही हैं। पक्की बनी दुकानों के साथ साथ अन्य छोटे मोटे व्यापारी भी सड़कों पर सामान रखकर अपनी दुकान लगा रहे है। अपनी दुकानों के सामने सड़क पर समान रख कर बेचने से फुटपाथ गायब हो रहे हैं। जिसके चलते खरीदारों को सड़क पर खड़े होकर खरीदारी करनी पड़ रही है। इसके कारण वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो ती है। सड़क पर चलने वालो को लोग बाग देखकर इन इलाकों को पार करना पड़ता है, जिससे सड़क पर कई बार जाम के हालात भी बन जाते है।