ड्राइवर ने भाई-दोस्त के साथ रची थी लूट की साजिश

50 लाख की लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
 
जबलपुर: चरगवां थाना अंतर्गत क्षेत्र में 6 मार्च को हुई 50 लाख रुपए की सनसनीखेज लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही लूटे गए 50 लाख रूपए भी जप्त कर लिए गए है जांच में यह बात सामने आई कि ड्राईवर ने ही भाई एवं दोस्त के साथ मिलकर लूट की वारदात करवाई थी।
शनिवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने  बताया कि 6 मार्च को अभिषेक आनंद उम्र 32 वर्ष निवासी  झिरना नरसिंहपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह आरव्हीआर कंट्रक्शन कम्पनी में सीनियर एक्जक्यूटिव एचआर के पद पर पदस्थ है वर्तमान  में नरसिंहपुर में चिनकी डेम बेराज में काम कर रहा है। उसे कम्पनी के वाईस प्रसिडेण्ट एमएस रेड्डी ने जबलपुर जाकर खण्डेलवाल मार्ट से कम्पनी के लेवरों की पेमेण्ट लाने के लिये कहा था वह कम्पनी की प्राईवेट गाड़ी बोलेरो क्रमांक एमपी 20 जेड एच 5160 में ड्रायवर दिलीप राय   निवासी बरगी कालोनी नरसिंहपुर के साथ 9-45 बजे रूपये लेने के लिये जबलपुर निकला था।

चरगवां थाना क्षेत्र में दो नकाबपोश लुटेरों ने मिर्च पावडर झौंककर 50 लाख रूपए लूट कर भाग गए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू की।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डां. श्रीमति सोनाली दुबे ने बारीकी से जांच करते हुये बोलेरो के ड्राईवर दिलीप राय से पूछताछ की गयी, पूछताछ पर हरबार ड्राईवर दिलीप राय अपने स्टेटमेंट बदल रहा था जिससे ड्राईवर दिलीप राय की भूमिका संदेहास्पद प्रतीत हुई। सघन पूछताछ करने पर ड्राईवर दिलीप राय ने अपने छोटे भाई रितेश राय एवं दोस्त संजय उर्फ संजू के साथ मिलकर घटना कारित करने की योजना बनाना स्वीकार करते हुये बताया कि उसने अपने भाई एवं दोस्त को लगभग 2 माह पूर्व आर.व्ही.आर. प्रोजेक्ट कंपनी नरसिहपुर का भारी मात्रा में रूपये जबलपुर से लाने की बात बताई थी उसी दौरान तीनो ने रूपये लूटने की योजना बनाई थी और योजना के मुताबिक ही लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
दिलीप-संजू पकड़ाए, रितेश फरार
पुलिस ने दिलीप राय पिता कालूराम राय 45 वर्ष निवासी राम नगर बरगी कालोनी थाना कोतवाली नरसिहपुर, संजय उर्फ संजू पिता ज्ञानचंद अग्रवाल 31 वर्ष निवासी सर्राबंधीथाना तेंदूखेडा नरसिहपुर हाल ओशोक लीलेण्ड के सामने साईबाब कालोनी नरसिहपुर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि रितेश राय पिता कालूराम राय 41 वर्ष निवासी राम नगर बरगी कालोनी थाना कोतवाली नरसिहपुर अब भी फरार है।
संजय के घर से बरामद हुई रकम
पुलिस ने 48 घण्टे से कम समय में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियो की न केवल पतासाजी करते हुए उन्हें दबोचा बल्कि  लूटे हुये नगद 50 लाख रूपये ग्राम सर्राबंधी थाना तेंदूखेडा नरसिहपुर आरोपी संजय ग्रवाल के घर से बरामद करते हुये फरार भाई रीतेश राय की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। पत्रकारवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुनील नेमा मौके मौजूद रहे।

Next Post

रिफिलिंग के दौरान मारूति वैन में भडक़ी आग

Sun Mar 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: शहपुरा थाना क्षेत्र में मारूति वैन में घरेलू गैस रिफिलिंग करते समय अचानक आग भडक़ गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन […]

You May Like