मकान मालकिन पर प्रकरण दर्ज
जबलपुर: किरायेदारों की जानकारी थाने में न देते हुये जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने वाली मकान मालकिन के खिलाफ गोहलपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। टीआई श्रीमति प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि गोहलपुर तिराहे के आगे पानी की टंकी के पास मकान मालिक शबीना बी ने अपने मकान में किरायेदार रखे है जिनकी जानकारी थाने में नहीं दी।
पुलिस ने दबिश देकर चैक किया तो तीन किरायेदार तारिक खान 27 वर्ष, अरबाज खान 22 वर्ष दोनों निवासी ककराला कस्बा वार्ड नम्बर 7 थाना अलापुर जिला बदायूं उत्तरप्रदेश, नसरीन बानो पति मोह. इसराल 48 वर्ष निवासी नया मोहल्ला ओमती का रहना पाया गया।