ग्वालियर, 25 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक ज्वेलर्स को गोली मारकर लूटने के मामले पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूूत्रों के अनुसार थाना महाराजपुरा एवं क्राइम ब्रांच ने ग्वालियर के खिरिया मिर्धा थाना क्षेत्र में 23 सितंबर को रात राम राजा ज्वेलर्स के प्रोपराइटर चाहत सोनी पुत्र पुष्पेंद्र सोनी को तीन लुटेरों द्वारा गोली मारकर लूटने के अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार इस घटना के मामले में थाना महाराजपुरा एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाही में खिरिया मिर्धा सामुदायिक भवन के पास घेराबंदी की। आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश अरुण चौहान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। आरोपी को उपचार के लिए ग्वालियर के जेएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। साथ ही पुलिस ने दो अन्य बदमाश प्रमोद सिंह तोमर तथा राधा स्वामी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए शातिर आरोपी अरुण चौहान पर हत्या, लूट और डकैती जैसे एक दर्जन से अधिक अपराध कायम हैं। आरोपी प्रमोद पर हत्या और लूट, तथा आरोपी राधा स्वामी पर भी लूट, हत्या एवं डकैती के मामले दर्ज हैं और उनसे अन्य अपराधों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
घटनास्थल की तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने घटना स्थल से एक 32 बोर की पिस्टल, 3 जिंदा राउंड, एक खाली खोखे एवं एक अपाचे मोटर साइकिल को बरामद किया।