विमानतल पर्यावरण प्रबंधक समिति की बैठक में सुरक्षा के मामले पर चर्चा

इन्दौर: संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में देवी अहिल्या बाई होल्कर विमानतल इंदौर की विमानतल पर्यावरण प्रबंधक समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह, विमानपत्तन निदेशक श्री सी.वी. रवीन्द्रन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने विमानतल पर पक्षियों एवं जानवरों की गतिविधि की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। विमानतल की परिधि में विशेषकर अप्रोच फनल में चिन्हित बड़े हुए पेड़ों की छंटनी समय-समय पर की जाए। लेजर उत्सर्जन के खतरनाक प्रभावों से सुरक्षा के लिए हवाई अड्डे के आसपास संरक्षित क्षेत्र अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली।  बैठक में कलेक्टर श्री सिंह एवं विमानपत्तन निदेशक सी.वी. रवीन्द्रन सहित अन्य अधिकारीगणों ने भी अपने विचार व्यक्त किये

Next Post

ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक प्रत्यूष जैन हुए सेवानिवृत

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के शानदार व्यक्तित्व वाले शाखा प्रबंधक प्रत्यूष जैन 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए, ओंकारेश्वर शाखा में तीन बार वह शाखा प्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके […]

You May Like