देवास। टेकरी क्षेत्र में शनिवार को हुई हलचल के बाद पुजारी परिवार ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने देवास निवासी जीतू रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
सीएसपी दीशेष अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को करीब 10 से 12 वाहन टेकरी क्षेत्र तक पहुंच गए थे, जिस पर पुजारी परिवार ने आपत्ति जताई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टेकरी पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इतनी संख्या में वाहन वहां तक कैसे पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य संभावित आरोपियों की पहचान की जा रही है। टेकरी क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस विभाग सतर्क हो गया है।