ओंकारेश्वर
तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के शानदार व्यक्तित्व वाले शाखा प्रबंधक प्रत्यूष जैन 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए, ओंकारेश्वर शाखा में तीन बार वह शाखा प्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, उन्होंने मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में सन 1986 में बाघमार से सर्विस देना प्रारंभ किया उसके पश्चात कई वर्षों तक उन्होंने बैंक की विभिन्न शाखाओं जैसे खंडवा, बड़वाह, बेड़ियां, ओंकारेश्वर मैं अपनी सेवा प्रदान की। इस सेवानिवृत के अवसर पर सभी ने शाखा परिसर में प्रत्यूष जैन को भावभीनी विदाई दी एवं नवागत प्रबंधक उत्कर्ष पण्ड्या का स्वागत अभिनन्दन किया, प्रत्यूष जैन ने अपने विचार रखते हुए कहां मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के हितों के लिए मैंने और पूरी टीम ने अपनी सेवाएं दी है, और मैं आशा करता हूं कि नवागत शाखा प्रबंधक उत्कर्ष पण्ड्या भी अपनी टीम संस्कृति पुरक्या, रोशनी इक्का तथा सबसे ज्यादा मेहनती राजेंद्र यादव के साथ के बैंक के विकास के लिए पूरी लगन और निष्ठा से कार्य करेंगे, वर्तमान बैंक मैनेजर उत्कर्ष पण्ड्या ने भी सबको विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं आप सभी के विश्वास पर खरा उतरूंगा, एवं बैंक के हितों और सभी ग्राहकों के विकास के लिए ईमानदारी से अपनी टीम के साथ सेवाएं दूंगा। इस अवसर पर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक खरगोन घनश्याम महाजन ने अपनी धर्मपत्नी के साथ विदाई समारोह में सबका आभार माना एवं प्रत्यूष जैन की विदाई पर उनके कार्यों का उल्लेख करते हुए उनकी सराहनीय गतिविधियों और विकास कार्य के विषय में उनकी तारीफ की।
विदाई समारोह में सभी ने प्रत्यूष जैन को शाल साफा, माला, भगवान ओंकारेश्वर की फोटो आदि देकर उनका सम्मान करते हुए विदाई दी एवं वर्तमान प्रबंधक का स्वागत किया।
विदाई समारोह के पश्चात शाखा परिसर में भोजन प्रसादी का आयोजन भी रखा गया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक खरगोन घनश्याम महाजन एवं उनकी धर्मपत्नी,क्षेत्रीय कार्यालय के आर एम महाजन, क्षेत्रीय कार्यालय खरगोन से विक्रांत सावले, ओंकारेश्वर के पूर्व शाखा प्रबंधक प्रत्यूष जैन एवं उनकी धर्मपत्नी सुलेखा प्रत्यूष जैन, नवागत शाखा प्रबंधक उत्कर्ष पण्ड्या,अधिकारी संस्कृति पुरक्या, कैशियर रोशनी इक्का, ऑफिस बॉय राजेंद्र यादव, सनावद शाखा के सुनील बिरला, महेश्वर से यशवंत, मंडलेश्वर से लखन मुकाती, बलवाड़ा से निर्मल मालवीय, मनोज पाटीदार, धर्मेंद्र जादम, ओंकारेश्वर से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के संध्याकालीन आरती के तीर्थ पुरोहित पंडित डंकेश्वर दीक्षित, पत्रकार संघ के संयोजक जयप्रकाश पुरोहित, अध्यक्ष मंगल सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष देवेंद्र चौकसे, दीपक गुप्ता, गजेंद्र अग्रवाल, मुकेश शुक्ला, मिश्रीलाल, पूर्व पार्षद राजेंद्र टीकम चौकसे, लीलाधर खंडेलवाल, बैंक के उपभोक्ता संतोष गोस्वामी, प्रदीप चौकसे, राजा सिंह खेड़ा आदि सम्माननीय नागरीक गण मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में वर्तमान बैंक मैनेजर उत्कर्ष पण्ड्या ने सबका आभार माना एवं पूरे कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी ओमकारेश्वर पत्रकार संघ उपाध्यक्ष देवेंद्र चौकसे ने किया।