
बीजिंग, 04 मार्च (वार्ता) बीजिंग ने अमेरिका के नये एकतरफा टैरिफ डब्ल्यूटीओ के नियमों का उल्लंघन और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को कमजोर करने वाला बताते हुये वाशिंगटन से इन्हें तुरंत हटाने का आह्वान किया है। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बीजिंग पर अमेरिका में मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने में अप्रभावी होने का आरोप लगाते हुए चीन से आयात शुल्क को 10 प्रतिशत से दोगुना कर 20 प्रतिशत कर दिया था।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “चीन ने बार-बार कहा है कि अमेरिका के एकतरफा टैरिफ विश्व व्यापार संगठन के नियमों का उल्लंघन करते हैं और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को कमजोर करते हैं।” बयान में कहा गया है कि इस तरह से अमेरिका न केवल अपनी समस्याओं का समाधान करने में असमर्थ रहेगा, बल्कि चीनी-अमेरिकी व्यापार और आर्थिक और सामान्य अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचाएगा।
मंत्रालय ने कहा, चीन अमेरिका से अन्य देशों के अधिकारों और हितों का सम्मान करने तथा अपने अनुचित और अनुचित एकतरफा टैरिफ उपायों को तुरंत उठाने का आह्वान करता है, जो दूसरों को और उसे भी नुकसान पहुंचाते हैं।