टोंक, 10 जून (वार्ता) राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मिले बहुमत को खंडित जनादेश बताया है और कहा है कि यह किसी एक दल को सरकार बनाने का जनादेश नहीं है।
श्री पायलट ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि अब मिली-जुली सरकार बनी है, लिहाजा जिस तरह का रवैया और शासन पिछले 10 वर्षों में रहा है, वैसा अब नहीं हो पायेगा। संसद में विपक्षी दलों के सांसद भी बड़ी संख्या में जीत कर आये हैं, इसलिये मनमाने तरीके से जो कार्य पहले संसद में होते थे, वे अब नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि सारा विपक्ष एकमत, एकजुट है और इंडिया समूह मजबूती के साथ संसद के अंदर और संसद के बाहर सरकार को सचेत रखते हुये जवाबदेही तय करेगा। जो मनवाने तरीके से पहले शासन चला रहे थे, उसे अब नहीं चलाने देंगे। उन्होंने कहा कि अब सरकार के तेवर ढीले पड़े हैं।