इज़रायल ने 240 बम शेल्टर खोले, समुद्र तट बंद किए

तेल अवीव, 25 अगस्त (वार्ता) इज़रायल और लेबनान के हिजबुल्लाह के बीच सीमा पार से गोलीबारी के बाद तेल अवीव नगरपालिका ने रविवार को निवासियों के लिए सभी 240 सार्वजनिक बम आश्रय स्थल खोल दिए, तैराकी के लिए सार्वजनिक समुद्र तट बंद कर दिए और आज के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए।

नगरपालिका ने एक बयान में कहा, “उत्तर में उपजी सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर और होम फ्रंट कमांड के आदेश से सुबह नगर पालिका ने सभी सार्वजनिक नगरपालिका आश्रय स्थल खोल दिए। तेल अवीव-याफो शहर में पूरे शहर में 240 सार्वजनिक आश्रय स्थल हैं… आदेश के अनुसार कमांड, सांस्कृतिक संस्थान और तैराकी समुद्र तट बंद कर दिए गए हैं, इसके अलावा, तेल अवीव शहर में आज होने वाले सभी नगरपालिका कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं।”

इस बीच हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने पिछले महीने बेरूत में एक वरिष्ठ कमांडर की हत्या के प्रतिशोध में इज़रायल की ओर 320 से अधिक रॉकेट और दर्जनों ड्रोन दागे, जिससे 11 इज़राइयली सैन्य ठिकानों पर हमला हुआ।

इज़रायली सेना ने कहा कि लगभग 100 इज़रायली युद्धक विमानों ने उत्तरी और मध्य इज़रायल की ओर लक्षित एक हजार से अधिक हिजबुल्लाह प्रोजेक्टाइल को नष्ट कर दिया गया।

Next Post

बंगलादेश ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया

Sun Aug 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रावलपिंडी 25 अगस्त (वार्ता) मेंहदी हसन सिराज (चार विकेट), शाकीब अल हसन (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बंगलादेश ने रविवार को पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है। बंगलादेश […]

You May Like

मनोरंजन